दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कई शहरों में तापमान 41 से 43 डिग्री पार कर चुका है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बहुत सारा पानी पीते हैं। गर्मी में लोगों को शारीरिक तौर पर ठंडक मिल सके इसलिए वह बार-बार चेहरे को पानी से धोते हैं। गर्मी के मौसम में अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो सावधान हो जाइए। हो सकता है बार-बार चेहरा धोने से आपको थोड़ी देर की ठंडक मिल जाए, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। बार-बार पानी और फेस वॉश से चेहरा धोने से स्किन खराब भी हो सकती है। गर्मी के मौसम में अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में।
गर्मी में बार-बार चेहरा धोने के नुकसान- How Many Times You Should Actually Wash Your Face
1. स्किन को बनाता है ड्राई
बार-बार पानी या फेस वॉश से चेहरा धोने से यह स्किन सेल्स को डैमेज कर सकता है। दरअसल, पानी से कई बार स्किन को साफ करने से चेहरे के नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं। जब ऐसा होता है तो स्किन ड्राई हो जाती है। इसकी वजह से कई बार चेहरे पर लाल रैशेज, खुजली और जलन की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या नए कपड़ों को बिना धोए पहन लेते हैं आप? जानें इससे होने वाले नुकसान
2. स्किन सेल्स को करता है डैमेज
दिल्ली स्थित स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है, "गर्मी या किसी भी मौसम में चेहरे को बार-बार पानी से धोने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं। स्किन सेल्स के डैमेज होने की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और झाइयों की परेशानी होती है। साथ ही, यह चेहरे पर होने वाले व्हाइट दागों का भी कारण बन सकता है।" एक्सपर्ट के मुताबिक बार-बार पानी से चेहरा धोने से त्वचा का पीएच लेवल भी खराब होता है।
3. ब्लैक और व्हाइट हेड्स का कारण
गर्मी के मौसम में बार-बार पानी से चेहरे को धोने से ओपन पोर्स की समस्या होती है। जब चेहरे के पोर्स ओपन होते हैं, तो एक्सट्रा ऑयल स्किन में जमा होता है और ब्लैकहेड्स व व्हाइट्स की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। वक्त के साथ इस तरह की समस्या बढ़ सकती है, जो कभी खत्म नहीं होती है।
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं केसर और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं
4. स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ता है
एक्सपर्ट का कहना है कि चेहरे को कई बार पानी से धोने से स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ता है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्या हो सकती है। Image Credit: Freepik.com