नहाने के लिए घर पर तैयार करें हर्बल बाथ पाउडर, स्किन बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

Herbal Bath Powder: आप हर्बल बाथ पाउडर को घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। इससे त्वचा एक्सफोलिएट होती है और स्किन पर निखार आता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नहाने के लिए घर पर तैयार करें हर्बल बाथ पाउडर, स्किन बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग


Herbal Bath Powder In Hindi: हम सभी अपने चेहरे की त्वचा की प्रॉपर केयर करते हैं। लेकिन शरीर की त्वचा के प्रति ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। अगर स्किन की डीप क्लीनिंग न की जाए, तो इससे त्वचा पर पिंपल्स, घमौरियां, दाग-धब्बे और टैनिंग जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। हम में से ज्यादातर लोग नहाने के लिए मार्केट में मौजूद साबुन और बॉडी वॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी वजह से त्वचा में ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ सकती है। ऐसे में त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप आयुर्वेदिक चीजों से बने हर्बल बाथ पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। यह हर्बल बाथ पाउडर न सिर्फ आपके तन को महकाएगा, बल्कि त्वचा को नरिश भी करेगा। तो आइए, जानते हैं हर्बल बाथिंग पाउडर बनाने का तरीका और इसके फायदे -

हर्बल बाथिंग पाउडर बनाने का तरीका - How To Make Herbal Bath Powder At Home

सामग्री 

  • चंदन पाउडर
  • मुलेठी पाउडर
  • नीम पाउडर
  • तुलसी पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
  • गुलाब जल
Herbal-Bath-Powder

विधि 

  • हर्बल बाथ पाउडर बनाने के लिए एक बाउल में सारे सूखे इंग्रीडिएंट्स को डालें।
  • फिर एक चम्मच की मदद से इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • आपका होममेड हर्बल बाथिंग पाउडर बनकर तैयार हो चुका है।
  • आप इसे एक कांच के कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं। 

हर्बल बाथिंग पाउडर इस्तेमाल करने का तरीका - How To Use Herbal Bath Powder

नहाने से पहले 2 से 3 चम्मच बाथिंग पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे शरीर पर लगाएं और हल्के हाथों से त्वचा की मालिश करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से नहा लें। आप रोज नहाने के लिए साबुन के बजाय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: पानी में नींबू का रस डालकर नहाने से मिलते हैं कई फायदे, त्वचा में आता है निखार और दूर होती हैं झुर्रियां

हर्बल बाथिंग पाउडर के फायदे - Benefits Of Herbal Bath Powder

  • नीम, हल्दी और तुलसी के पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की खुलजी, रैशेज, संक्रमण और पिंपल्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। 
  • चंदन पाउडर और गुलाब जल के कूलिंग गुण गर्मियों में त्वचा को ठंडक प्रदान करेंगे। साथ ही, त्वचा को आराम पहुंचाने में भी मदद करते हैं। 
  • यह हर्बल पाउडर एक नैचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। यह डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। 
  • यह हर्बल बाथिंग पाउडर त्वचा की टैनिंग और घमौरियों की समस्या को दूर करने में भी प्रभावी है।
  • हर्बल बाथ पाउडर में प्राकृतिक चीजों को इस्तेमाल किया गया है, इसलिए यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा है।

Read Next

आयुर्वेद की उद्वर्तन मसाज क्या है? एक्सपर्ट से जानें किन समस्याओं में है ये कारगर

Disclaimer