बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हैंडवाश, जानें आसान तरीका

आप बचे हुए साबुन से हैंडवॉश को घर पर बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे 
  • SHARE
  • FOLLOW
बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हैंडवाश, जानें आसान तरीका

क्‍या आप भी घर पर बचे हुए साबुन के टुकड़ों को फेंक देते हैं अगर हां तो अब से ऐसा न करें। बचे हुए साबुन के टुकड़ों से आप घर पर क‍िफायती हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं। कोव‍िड से बचाव के ल‍िए भी बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जाती है ऐसे में अगर आपके पास हैंडवॉश मौजूद होगा तो आप बैक्‍टीर‍ियल और फंगल इंफेक्‍शन से अपनी स्‍क‍िन और बॉडी का बचाव कर सकते हैं। ब‍िना क‍िसी खर्च के आप एक से दो सामग्री के साथ घर पर अपना पसंदीदा हैंडवॉश तैयार करें। इस लेख में हम घर पर बचे हुए साबुन से हैंडवॉश को बनाने का तरीका जानेंगे। 

handwash in hindi

image source:google

बाजार के हैंडवैश से बेहतर है होममेड हैंडवॉश (Homemade handwash)

  • बाजार में म‍िलने वाले हैंडवॉश महंगे होते हैं, आप क‍िफायती तरीके से घर पर कभी भी हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं। 
  • कई लोगों को बाजार में म‍िलने वाले हैंडवॉश से खुजली या जलन की समस्‍या होती है ज‍िससे बचने के ल‍िए आप घर पर हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं। 
  • बाजार में म‍िलने वाले हैंडवॉश जल्‍दी खत्‍म हो जाते हैं क्‍योंक‍ि उनकी मात्रा कम होती है, आप घर पर इसे ज्‍यादा मात्रा में तैयार कर सकते हैं।  
  • आप अपनी पसंदीदा खुशबू चुनकर हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं।    

इसे भी पढ़ें- शरीर में सूजन क्यों आती है? डॉक्टर से जानें इसके 6 कारण और बचाव के उपाय  

होममेड हैंडवॉश कैसे बनाएं? (How to make homemade handwash)

1. पहला स्‍टेप: साबुन के टुकड़ों को ग्रेट कर लें 

  • आपको हैंडवॉश बनाने के ल‍िए सबसे पहले बचे हुए साबुन के टुकड़ों को इकट्ठा करना है। 
  • अब टुकड़ों को घ‍िस लें, ज‍ितना हो सके उतना बारीक कद्दूकस करें।
  • साबुन मुलायम होते हैं आपको ज्‍यादा मेहनत क‍िए ब‍िना साबुन का ग्रेटेड फॉर्म म‍िल जाएगा। 
  • आप साबुन के टुकड़ों को म‍िक्‍सी में डालकर भी पीस सकते हैं।      

2. दूसरा स्‍टेप: उबले पानी में साबुन के टुकड़े डालें 

handwash method

image source:google

  • हैंडवॉश को बनाने के ल‍िए आप साफ पानी ही इस्‍तेमाल करें।
  • अगर आप फ‍िल्‍टर क‍िया हुआ पानी इस्‍तेमाल नहीं कर रहे हैं तो पहले ही पानी को उबाल लें फ‍िर साबुन को डालें।  
  • आपको बड़े से बर्तन में पानी लेना है और उसे गैस पर चढ़ा दें। 
  • जब आप देखें क‍ि पानी में उबाल नजर आ रहा है तो उसमें साबुन को डाल दें। 
  • अब धीमी आंच पर साबुन को प‍िघलने दें, कुछ देर में झाग खत्‍म हो जाएगी और सफेद म‍िश्रण नजर आएगा।   

इसे भी पढ़ें- मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए करें इन 4 योगासनों का अभ्यास, बैलेंस करते हैं शरीर में हार्मोन्स  

3. तीसरा स्‍टेप: म‍िश्रण में ग्‍लि‍सरीन और गुलाब जल एड करें  

  • आप हैंडवॉश के म‍िश्रण में थोड़ी ग्‍ल‍िसरीन म‍िला सकते हैं। 
  • आपको एक लीटर पानी में आधा चम्‍मच ग्‍ल‍िसरीन एड करना है।
  • अब आपको म‍िश्रण में गुलाबजल एड करना है। 
  • आपको थोड़ी- थोड़ी देर में म‍िश्रण को चलाते रहना है।
  • आपको तब तक म‍िश्रण को चलाना है जब तक वो थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
  • जब म‍िश्रण ज्‍यादा गाढ़ा हो जाए तो आप उसमें थोड़ा पानी म‍िला सकते हैं।

4. चौथा स्‍टेप: खुशबू के ल‍िए एसेंश‍ियल ऑयल डालें 

  • साबुन में पहले से ही खुशबू मौजूद होती है इसल‍िए इसे ज्‍यादा खुशबूदार न बनाएं नहीं तो आपको हाथों में खुजली की समस्‍या हो सकती है।
  • अगर आपके साबुन में ब‍िल्‍कुल खुशबू नहीं है तो तो आप उसमें प‍िपरम‍िंंट ऑयल, लैवेंडर ऑयल, रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदों को म‍िक्‍स कर सकते हैं। 
  • आपका हैंडवॉश तैयार है, आप इसे साफ कंटेनर या सोप ड‍िस्‍पेंसर में भर लें और हैंडवॉश स्‍टोर करने के ल‍िए अच्‍छे स्‍टोर के प्‍लास्‍ट‍िक कंटेनर या शीशी का इस्‍तेमाल करें। 

अगर आपको घर पर तैयार क‍िए हैंडवॉश से जलन या खुजली की समस्‍या होती है तो उसका इस्‍तेमाल बंद कर दें और एलोवेरा को हाथ पर कुछ देर लगाएं तो जलन ठीक हो जाएगी। 

main image source:google

Read Next

चेहरे पर रातभर हल्दी लगाए रखने से दूर होती हैं ये 6 समस्याएं, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer