महिला हो या पुरुष सभी की लंबे और घने बालों की ख्वाहिश होती है। हालांकि, प्रदूषण और खराब खानपान के कारण बालों को हेल्दी रखना एक टास्क बन चुका है। तेजी से आगे बढ़ने की होड़ में लोगों ने खुद का ख्याल रखना बहुत कम कर दिया है, इसके बदले छोटी-छोटी बातों के लिए भी सैलून के चक्कर लगाने लगते हैं। यहां तक कि आजकल कई लोग घर में खुद से बालों को धोना भी पसंद नहीं करते हैं और सैलून जाकर हेयर वॉश करवाते हैं। सैलून में केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद तुरंत तो बाल बेहद खूबसूरत दिखते हैं लेकिन इसका असर कुछ समय ही टिकता है और बाद में फिर बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो घर में अदरक से तैयार हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर में काम करने वालीं ब्यूटीशियन पूजा बालों को हेल्दी बनाने के लिए घर में अदरक का हेयर स्प्रे बनाने का तरीका और इसके फायदे बताने वाली हैं।
बालों के लिए अदरक हेयर स्प्रे के फायदे - Benefits Of Ginger Hair Spray For Hair
1. अदरक में मौजूद कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C बालों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और उन्हें हेल्दी बनाने में भी सहायक होते हैं।
2. अदरक स्प्रे में मौजूद गुण बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। जिन लोगों के बाल कमजोर हैं और बहुत झड़ते हैं उनके लिए अदरक का स्प्रे फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: तेज हवाओं के बीच बालों को हेल्दी रखने के लिए फॉलो करें ये 5 हेयर केयर टिप्स, मजबूत रहेंगे बाल
3. कई लोगों को स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या रहती है, जिसके कारण बालों का झड़ना दोगुना हो जाता है। ऐसी समस्या में अदरक स्प्रे फायदा करता है। अदरक स्प्रे का उपयोग डेंड्रफ के साथ बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकता है और उन्हें हेल्दी बना सकता है।
4. बेजान रूखे बालों की समस्या में भी अदरक का स्प्रे फायदा करता है। इस स्प्रे के इस्तेमाल से बालों की चमक बरकरार रहती है।
5. अदरक का स्प्रे स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
6. अदरक में मौजूद एंटीफंगल गुण स्कैल्प पर होने वाली खुजली और इंफेक्शन को भी दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें कलौंजी से बना हेयर स्प्रे, जानें बनाने और लगाने का तरीका
बालों के लिए अदरक का स्प्रे कैसे बनाते हैं? - How To Make Ginger Spray At Home For Hair
बालों के लिए अदरक का हेयर स्प्रे घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है। 1 कप पानी में 3 इंच का अदरक का टुकड़ा काटकर पैन में डालें और 2 मिनट के लिए उबालें। इसके बाद इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरें। अगर आपके बाल ड्राई रहते हैं तो इस स्प्रे में आधा चम्मच शहद के साथ जैतून के तेल की कुछ बूंदें भी मिलाएं और अगर डैंड्रफ ज्यादा है तो नींबू का रस, इसका इस्तेमाल बालों को धोने से कम से कम आधा घंटा पहले करें।
अदरक से बना ये स्प्रे बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अगर आपको बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
All Images Credit- Freepik