शेविंग या वैक्सिंग के बाद त्वचा में रैशेज हो जाते हैं, त्वचा कट जाती है या त्वचा में पस वाले दाने नजर आने लगते हैं। इससे बचने के लिए मार्केट में ऑफ्टर शेव लोशन मिलता है पर उसमें इतने सारे कैमिकल्स मिले होते हैं जिससे आपकी त्वचा और भी डैमेज हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आप घर पर ही ऑफ्टर शेव लोशन तैयार कर सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि बिना एल्कोहॉल के ऑफ्टर शेव लोशन नहीं बना सकते पर ऐसा नहीं है, आप नैचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से लोशन तैयार कर सकते हैं। घर पर ऑफ्टर शेव लोशन तैयार करना बेहद आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होगी। घर के बने स्किन केयर उत्पाद नैचुरल होते हैं और इनसे स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। इस लेख में हम मिनटों में तैयार होने वाले ऑफ्टर शेव लोशन को बनाने का तरीका और फायदों पर चर्चा करेंगे।
(image source:grandmasthing)
शेविंग या वैक्सिंग के बाद लगाने वाला लोशन कैसे बनाएं? (How to make after shave lotion at home)
ऑफ्टर शेव लोशन बनाने की सामग्री: ऑफ्टर शेव लोशन बनाने के लिए आपको बी वैक्स, डिस्टिल्ड वॉटर, एलोवेरा जेल, कोकोनट ऑयल, नीम एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी।
ऑफ्टर शेव लोशन बनाने का तरीका:
टॉप स्टोरीज़
- एक बाउल में बीवैक्स निकालें।
- उसे एक बर्तन में डालकर पिघलने दें।
- पिघलने के बाद उसमें डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं।
- अब उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- आप इस लोशन में ओटमील भी मिला सकते हैं।
- मिश्रण में कोकोनट ऑयल या कोई अन्य कैरियर ऑयल मिलाएं।
- अब अंत में एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- घर का बना ऑफ्टर शेव लोशन तैयार है।
इसे भी पढ़ें- घर पर तैयार कटोरी वैक्स से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, इस नैचुरल तरीके से अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा
घर के बने ऑफ्टर शेव लोशन को लगाने के फायदे (Benefits of homemade after shave lotion)
- इस लोशन में एलोवेरा मिला है जिससे आपकी स्किन मुलायम होगी और रैशेज नहीं होंगे।
- लोशन में डिस्टिल्ड वॉटर मिलाने से पानी की अशुद्धियां स्किन में नहीं जाएंगी आप चाहें तो मिनरल वॉटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कोकोनट ऑयल मिलाने से त्वचा में वैक्सिंग या शेविंग के कारण इंफेक्शन नहीं होगा।
- घर के बने ऑफ्टर शेव लोशन को लगाने से आपकी स्किन में बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे या वैक्सिंग से इंफेक्शन होने का डर भी नहीं रहेगा।
इसे भी पढ़ें- हाथों की त्वचा को कोमल बनाने के लिए जरूर करें 'पैराफिन वैक्स मैनीक्योर', जानें क्या है करने का तरीका
ऑफ्टर शेव लोशन का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use after shave lotion)
(image source:myorganiclife)
- पहले आप जिस हिस्से में शेविंग या वैक्सिंग करना चाहते हैं वो खत्म कर लें।
- वैक्सिंग या शेविंग के बाद आपको ठंडे पानी से वैक्सिंग या शेविंग वाले हिस्से को साफ कर लेना है।
- आपको वैक्सिंग वाले हिस्से को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है।
- अब स्किन को अच्छी तरह से सूखने दें, जब त्वचा ड्राय हो जाए तब अगले स्टेप की ओर बढ़ें।
- ऑफ्टर शेव लोशन में आप विटामिन ई ऑयल, शिया बटर भी मिला सकते हैं।
- ऑफ्टर शेव लोशन में आप टी ट्री ऑयल मिला सकते हैं, टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, इससे एक्ने या पिंपल जैसी समस्या नहीं होती।
- ऑफ्टर शेव लोशन को हाथ में लेकर त्वचा पर अच्छी तरह से लगा लें।
- लोशन को स्किन एब्सॉर्ब कर ले तब तक हल्के हाथ से त्वचा को मसाज करें।
- लोशन को स्किन पर लगाकर छोड़ दें, अब लोशन स्किन में अपने आप एब्सॉर्ब हो जाएगी।
- ऑफ्टर शेव लोशन को बनाने के लिए खुशबू या मार्केट के गुलाब जल का इस्तेमाल न करें इससे आपकी स्किन में जलन या सूजन की समस्या हो सकती है।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही ऑफ्टर शेव लोशन का इस्तेमाल करें।
(main image source:shopify,essentialoilforallergies)
Read more on Skin Care in Hindi