हाथों की त्वचा को कोमल बनाने के लिए जरूर करें 'पैराफिन वैक्स मैनीक्योर', जानें क्या है करने का तरीका

अगर आप भी अपने हाथों की सुंदरता को बनाए रखना चाहते हैं तो घर पर इस तरह आसानी से करें 'पैराफिन वैक्स मैनीक्योर', जानें क्या है तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथों की त्वचा को कोमल बनाने के लिए जरूर करें 'पैराफिन वैक्स मैनीक्योर', जानें क्या है करने का तरीका

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच खुद पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ समय निकाला हमारे लिए जरूरी भी होता है जिससे कि हम अपने स्वास्थ्य और त्वचा की देखभाल कर सकें। चेहरे के साथ-साथ हाथों की त्वचा की देखभाल करना आजकल एक चलन है, ऐसे में जिन लोगों को अपने हाथों को सुंदर बनाए रखना होता है वो अक्सर मैनीक्योर कराते हैं। जिससे कि उनके हाथ सुंदर और अच्छे नजर आएं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर कर सकते हैं।

अगर आपके हाथों की त्वचा काफी ज्यादा सूखेपन से गुजर रही है या फिर बेरंग हो रही है तो इसके लिए आप पैराफिन वैक्स मैनीक्योर (Paraffin Wax Manicure) का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा ये मैनीक्योर सिर्फ आपको सुंदरता ही नहीं देता बल्कि आपको कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट भी देता है। आइए हम आपको इस मैनीक्योर से होने वाले फायदे इस लेख के जरिए बताएंगे और बताएंगे कि आप इसे घर पर कैसे कर सकते हैं। 

manicure

पैराफिन वैक्स मैनीक्योर के फायदे (Benefits Of Paraffin Wax Manicure In Hindi)

त्वचा को बनाता है मुलायम

अगर आपकी त्वचा काफी सख्त और रुखी हो गई है तो पैराफिन वैक्स मैनीक्योर (Paraffin Wax Manicure) आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसको करने से आपके हाथों की त्वचा नरम पड़ने लगती है (Tips for Soft Skin) जो स्क्लेरोडर्मा के कारण होता है। ये एक बीमारी है जो त्वचा और अन्य अंगों में कोलेजन के अत्यधिक संचय के कारण होती है। 

इसे भी पढ़ें: 3 तरह के होते हैं आर्टिफिशियल नेल्स, जानिए इन्‍हें लगाने और हटाने का सही तरीका

त्वचा में लचीलता को बढ़ाता है

ये मैनीक्योर आपकी त्वचा की लोच को बढ़ाता है, जो बदले में गतिशीलता और आंदोलन को बढ़ाता है। इसके साथ ही एक पैराफिन वैक्स मैनीक्योर (Paraffin Wax Manicure) ऐंठन के साथ-साथ आपकी मांसपेशियों और अंगुलियों की ऐंठन को रोकता है।

manicure

दर्द को करता है कम

पैराफिन मैनीक्योर आपके गठिया, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, टेंडोनाइटिस, बर्साइटिस, मांसपेशियों में तनाव और दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है। आपको बता दें कि मोम से निकलने वाली गर्मी में ऐसे गुण होते हैं जो इन विकारों को ठीक करते हैं और तनावग्रस्त मांसपेशियों को आराम देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पैरों की सुंदरता बनाए रखने के लिए घर पर ही नेचुरल तरीके से करें पेडीक्योर, जानें क्या है करने का तरीका

पैराफिन वैक्स करने का आसान तरीका (Easy Way To Do Paraffin Wax)

  • पैराफिन वैक्स को करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरे में मोम को गर्म कर लें, आप तब तक उसे गर्म करें जब तक वो पूरी तरह से पिघल न जाए।
  • अच्छी तरह से पिघलने के बाद आप मोम को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इस बीच आप अपने हाथों की किसी क्रीम या लोशन से मालिश करें। 
  • मोम को ठंडा होने के बाद आप अपना हाथ उसमें डुबोएं, इसके बाद कुछ सेकेंड के लिए अपना हाथ बाहर निकालें और फिर डुबा लें। ऐसा तब तक करें जब तक आपका हाथ पूरी तरह से मोम से ढक न जाए। 
  • इसके बाद आप करीब आधा घंटा अपने हाथों को ऐसा ही रहने दें।
  • जब पूरी तरह से मोम सूख जाए तो आप उसे हाथों से छुड़वाने की कोशिश करें। 
  • अब आप अपने हाथों को ब्रश से साफ कर सकते है और नाखून के आसपास की त्वचा को साफ करें। 
  • मैनीक्योर करने के बाद आप अपने हाथों पर क्रीम या लोशन लगा लें। इससे आपको काफी बेहतर त्वचा नजर आएगी जो आपके पहली वाली त्वचा से बिलकुल अलग होगी। 

Read More Articles On Fashion And Beauty In Hindi

Read Next

Best Type Of Artificial Nails: 3 तरह के होते हैं आर्टिफिशियल नेल्स, जानिए इन्‍हें लगाने और हटाने का सही तरीका

Disclaimer