टैनिंग और सनबर्न की समस्या गर्मियों में सबसे ज्यादा होती है। दरअसल, वातावरण का तापमान त्वचा को प्रभावित करने लगता है। इसके कारण चेहरे पर टैनिंग, सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, डल और डैमेज स्किन की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में चेहरे पर बर्फ लगाना काफी फायदेमंद साबित होता है। यह त्वचा को ठंडक देने के साथ रिलैक्स होने में भी मदद करना है। वहीं त्वचा पर बर्फ लगाना और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, अगर इसमें चुकंदर का इस्तमाल किया जाए। जी हां, त्वचा के लिए चुकंदर बेहद फायदेमंद माना गया है। इसका सेवन त्वचा पर अंदर से निखार लाने में मदद करता है, तो वहीं चेहरे पर लगाने से निखार बना रहता है। चुकंदर चेहरे पर कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे फेस पैक, मसाल क्रीम, स्क्रब बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं चुकंदर से आइस क्यूब बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकते हैं। चुकंदर के आइस क्यूब्स चेहरे पर गुलाबी निखार ला सकते हैं, साथ ही यह त्वचा की कई समस्याओं में असरदार भी हो सकते है। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि चुकंदर से आइस क्यूब्स कैसे तैयार करने हैं।
त्वचा के लिए चुकंदर के फायदे (Beetroot Benefits For Skin In Hindi)
त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए चुकंदर फायदेमंद माना गया है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा पर उम्र के लक्षण दिखने में रोकते हैं। वहीं इसमें लाइकोपीन नामक एंजाइम भी पाया जाता है, जो स्किन में फ्लेक्सिबिलिटी लाने में मदद कर सकता है। अगर चुकंदर का इस्तेमाल चेहरे पर रोज किया जाए, तो यह त्वचा पर गुलाबी निखार लाने में मदद कर सकता है। इसे आइस क्यूब्स की तरह इस्तेमाल करना गर्मियों की समस्याओं के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भा पढ़े-चेहरे पर लगाएं चुकंदर के छिलके से बना फेस पैक, खिल उठेगी स्किन
तो चलिए अब जानते हैं चुकंदर से आइस क्यूब्स कैसे तैयार करें-
चेहरे के लिए चुकंदर के आइस क्यूब्स कैसे बनाएं (How To Make Beetroot Ice Cubes For Face)
सामग्री
चुकंदर - 2
पानी - 1 कप
नींबू का रस - 1 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच
इसे भा पढ़े- चुकंदर से दूर करें चेहरे की झाइयां, जानें इस्तेमाल का तरीका
बनाने की विधि
सबसे पहले चुकंदर को छीलकर और कांटकर अलग रख लें। अब किसी मिक्सी ग्रांइडर में चुकंदर और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अगले स्टेप में इस पेस्ट को बाउल में डालें और इसमें नींबू का रस और गुलाब जल भी मिलाएं। सभी चीजों का मिक्सचर तैयार करके इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें।
चुकंदर के आइस क्यूब्स कैसे लगाएं (How To Use Beetroot Ice Cubes For Face)
चुकंदर के आइस क्यूब्स लगाना बेहद आसान है। सबसे पहले किसी क्लींजर की मदद से चेहरा साफ कर लें। अब एक आइस क्यूब लेकर इसे चेहरे पर मसाज करना शुरू करें। इससे कम से कम 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें और 15 मिनट के लिए चेहरा सूखने दें। आखिर में सादे पानी से चेहरा धो लें और कोई लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।
इस तरह से आप घर पर चुकंदर के आइस क्यूब्स बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।