
Beetroot Face Pack For Pigmentation In Hindi : चुकंदर का इस्तेमाल आपने सब्जियों में कई बार किया होगा। आपको बता दें कि चुकंदर से आपकी सेहत और त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। चुकंदर में विटामिन, पोटेशियम, विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इससे शरीर का रक्त साफ होता है। जिससे रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। चुकंदर में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं। जो आपकी त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। चुकंदर से मिलने वाले फायदों की उपयोगिता को देखते हुए आज इसे ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाने लगा है। आज के दौर में लोगों को त्वचा पर कालापन, मुंहासे, झुर्रियां और झाइयों की समस्या होने लगी है। इसे दूर करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर होने वाली पिगमेंटेश की समस्या को दूर करने के लिए आप घर पर ही चुकंदर का फेस पैक बना सकते हैं। इससे झाइयां तेजी से दूर होने लगती है और आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार बनती है। इस लेख में हम आपको चुकंदर से झाइयों को दूर करने वाले फेस पैक को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
चुकंदर के फेस पैक से दूर करें झाइयों की समस्या - How To Make Beetroot Face Pack For Pigmentation In Hindi
चुकंदर और चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं? Beetroot And Sandalwood Face Pack For Pigmentation In Hindi
चुकंदर के इस्तेमाल से चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। झाइयों की समस्या को दूर करने के लिए आप घर पर ही चुकंदर और चंदन का फेस पैक बना सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप करीब एक चुकंदर का रस ले लें। इसमें करीब दो चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर झाइयों वाले स्थान पर करीब 20 से 25 मिनट के लिए रोजाना लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। एक सप्ताह के उपयोग से ही आपको झाइयां कम होते हुए नजर आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
चुकंदर और नींबू का फेस पैक कैसे बनाएं? Beetroot And Lemon Face Pack For Pigmentation In Hindi
चुकंदर और नींबू दोनों में ही विटामिन सी की मात्रा होती है। इसके अलावा चुकंदर में एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते है। चुकंदर और नींबू का फेस पैक आपके चेहरे से झाइयों के साथ ही दाग धब्बों को दूर करने का कार्य करता है। इससे बनाने के लिए आप करीब एक चुकंदर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसमें एक नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट में आप एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। शहद से त्वचा में चमक आती है। इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगाएं। पैक जब सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों के नियमित इस्तेमाल से आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा
चुकंदर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं? Beetroot And Multani Mitti Face Pack For Pigmentation In Hindi
चेहरे की झाइयां को दूर करने के लिए आप चुकंदर और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। ये पैक त्वचा से एक्ट्रा तेल को कंट्रोल करने और झाइयां को दूर करने का कार्य करता है। इसे बनाने के लिए आप एक चुकंदर का मिक्सी में पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में करीब एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। ऊपर से करीब एक चम्मच गुलाब जल मिला दें। इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे की झाइयों पर करीब 25 से 30 मिनट तक लगाएं। इस पैक के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के कील मुंहासे भी तेजी से ठीक होते हैं।