Dating Tips: पहली डेट से ज्यादा जरूरी होती है दूसरी डेट, जानें सेकंड डेट पर किन बातों का रखें ध्यान

Second Date पर जाने से आपको एक दूसरे के साथ अपनी केमिस्ट्री और कॉम्पिबिलिटी का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dating Tips: पहली डेट से ज्यादा जरूरी होती है दूसरी डेट, जानें सेकंड डेट पर किन बातों का रखें ध्यान

पहली डेट (Dating Tips) पर जाना हमेशा रोमांच और एंग्जायटी से भरा हुआ होता है। दरअसल जब हम किसी को पसंद करते हैं और उससे पहली बार मिलने जा रहे होते हैं, तो हमारे दिमाग में काफी सारी चीजें चल रही होती हैं। हम खुद भी समझ नहीं पा रहे होते हैं कि हमारे साथ हो क्या रहा है। कभी-कभार इतनी घबराहट होती है कि जैसे हम इंटरव्यू के लिए जा रहे हों। इन्हीं सब चक्करों में हम सामने वाले के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पाते हैं और जिन चीजों का जानने और समझने हम जाते हैं, वो भी भूल बैठते हैं। ऐसे में सेकंड डेट (Second Date Tips) जरूरी हो जाता है। दरअसल अगर पहली डेट में हमें इंसान थोड़ा बहुत पसंद आ जाता है, तो दूसरी डेट उसे आराम से समझने और परखने में मदद करती है। इस तरह सेकंड डेट आपको बता सकती है कि अब आप रिलेशनशिप  (Relationship tips in hindi) को किस ओर ले जा सकते हैं।

insidedatingtipsforseconddate

क्यों जरूरी होता है सेकंड जेट (Second Date Tips)?

पहली डेट पर जाना ज्यादातर एक-दूसरे के फर्स्ट इंप्रेशन से जुड़ा हुआ होता है। वहीं दूसरी डेट संबंध बनाने के बारे में हैं। पहली डेट अक्सर अजीब चीजों के साथ गुजरती है, तो वहीं दूसरी डेट वास्तव में केमिस्ट्री, कॉम्पिबिलिटी और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेने के बारे में होता है। इस डेट पर जा कर आप असल में तय करते हैं कि आप एक दूसरे के लायक है या नहीं। अगर इस डेट पर आपको एक-दूसरे का साथ पसंद आ जाता है, तो लोग अक्सर रिलेशनशिप को आगे बढ़ा लेते हैं।

सेकंड डेट पर किन बातों का रखें ध्यान (tips for good second date)

1.अपनी मेमोरी का उपयोग करें

सेकंड डेट पर जाने पर आपको अपने मेमोरी का इस्तेमाल करते हुए पहली डेट की बातों को याद रखना चाहिए। आपको सामने वाले को ऐसा महसूस करवाना चाहिए कि बहुत कम वक्त में ही आपको उनको अच्छे से जान गए हैं। ऐसे में आपको उन्हें खुश करनेमें मदद मिलेगी। आप याद से उनकी मन पंसद चीजों को करें। उनके लिए फूल ले जाएं या उनकी पसंद के बारे में जो पिछली बार आपने पूछा थो उसी आधार पर नई चीजों को करें।

इसे भी पढ़ें : मनपसंद जीवनसाथी के बारे में अपने माता-पिता को ऐसे करें राज़ी, अपनी टोन और मच्योरिटी का रखें ख्‍याल

2.थोड़ी इश्कबाज़ी करें

अगर आप अपनी दूसरी डेट को शानदार बनाना चाहते (What To Do On Second Date)हैं, तो पहली डेट की तरह मुंह बंद करके डेट को बोरिंग न बनाएं। ऐसे में सामने वाले को खुश करने के लिए थोड़ी इश्कबाजी करें। छोटी-मोटी इधर ऊधर की बातें करें, थोड़ा मजाक करें और थोड़ी सी  इश्कबाज़ी करें। पर इन सबसे बीच कोई भी ऐसा काम न करें कि सामने वाल  अनकंफर्टेबल महसूस करे।

insidedatingtipsinhindi

3.लाइट मूड में रहें 

आपका खराब मूड आपकी डेट बिगाड़ सकता है। वहीं अधिक गंभीर मूड इसे बोरिंग बना सकता है। तो अगर आप अपनी सेकंड डेट पर जा रहे हैं, तो लाइट मूड के साथ खुशी-खुशी जाएं।आपके माहौल को खुशनुमा बना कर रखें और सामने वाले के बारे में ज्यादा बात करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें : क्या आपके पार्टनर ने भी बिना बताए बातचीत बंद कर दी है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करें

4.सामने वाले को कंफर्टेबल होने दें

सामने वाला इंसान आपके साथ जितना कंफर्टेबल होगा, उतनी ही आप खुल के बाते कर पाएंगे। आप समझने की कोशिश करें कि सामने वाला इंसान क्या चाह रहा है और कैसे चाह रहा है। उनकी सीमाओं का सम्मान करते हुए ही अपनी बातों को आगे बढ़ाएं और उन्हें असहज या डेटिंग एग्जायटी के शिकार न हो दें।

इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आप दोनों को अपने दिवृल की बात समझ आ जाएगी जिसे आप एक-दूसरे के साथ भी शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर आप दोनों को महसूस हो कि बात जम नहीं रही और मजा नहीं आ रहा तो आप दोबारा न मिलने के बारे में वहीं से तय कर सकते हैं। तो अगर आपको कोई पसंद आ गया है और आप पहली डेट पर जा चुके हैं और तब भी आपको अपने और सामने वाले इंसान के बारे में कुछ समझ नहीं आया है, तो दूसरी डेट पर जरूर जाएं।

Read more articles on Dating-Tips in Hindi

Read Next

क्या आपके पार्टनर ने भी बिना बताए बातचीत बंद कर दी है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करें

Disclaimer