Doctor Verified

तीन महीने तक के बच्चे को कैसे पकड़ना चाहिए? डॉक्टर से जानें सही तरीका

नवजात शिशु को शुरुआत के तीन महीनों में खास देखभाल की जरूरत होती है। इस दौरान जरा सी भी लापरवाही शिशु के लिए बड़ी दिक्कत पैदा कर सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
तीन महीने तक के बच्चे को कैसे पकड़ना चाहिए? डॉक्टर से जानें सही तरीका

घर में जब नवजात का जन्म होता है तो माता-पिता और परिवार वाले हर समय शिशु की देखभाल में लगे रहते हैं। लेकिन आज के समय में कई लोग एकल परिवार में रहते हैं, ऐसे में पहली बार पेरेंट्स बने लोगों को बच्चा पालने की ज्यादा समझ नहीं होती है। जिसके कारण कई बार नए पेरेंट्स बने लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बच्चे की सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। एक नवजात शिशु को सही तरीके से संभालना और उनकी देखभाल करना सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है। डॉक्टरों का कहना है कि नवजात शिशु के पहले 3 महीने काफी महत्वपूर्ण होते हैं, इस अवधि में शिशु को सही ढंग से संभालना बहुत जरूरी है। इस लेख में नोएडा के कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एच. पी. सिंह (Dr. H. P. Singh, Sr. Consultant Pediatrician, Kailash Hospital, Noida) बता रहे हैं कि नवजात शिशु को तीन महीने कर कैसे पकड़ना चाहिए।

तीन महीने तक के बच्चे को कैसे पकड़ना चाहिए? - How To Hold A 3 Month Old Baby In Hindi

डॉक्टर ने बताया कि उनके पास कई ऐसे केस आए हैं, जहां एकल परिवार में रहने वाले लोगों को बच्चा पालने का एक्सपीरिएंस नहीं होता है और वो अपने 3 महीने से छोटे बच्चों यानी नवजात शिशु को गलत तरीके से उठा लेते हैं और फिर बच्चे की गर्दन और हाथ पर इसका बुरा असर पड़ता है। गलत तरीके से उठाने के कारण बच्चे की गर्दन भी टूट सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि नवजात शिशुओं में पैदा होने के बाद तेजी से विकास होता है, ऐसे में तीन महीने कर बच्चे के कंधे और गर्दन इतने मजबूत नहीं हो पाते हैं कि वह अपने शरीर का वजन संभाल सकें। ऐसे में जब बच्चे को गलत तरीके से उठाया जाएगा तो बच्चे को कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को किस उम्र में टोफू देना चाहिए? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

how to hold a baby

शिशु को पकड़ने का सही तरीका - What Is The Proper Way Of Carrying Baby

डॉक्टर का कहना है कि इस उम्र के शिशु को सही ढंग से संभालने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए। डॉक्टर ने बताया कि कम से कम नवजात शिशुओं को 3 महीने की उम्र तक हमेशा ही गर्दन पर सपोर्ट देकर उठाना चाहिए। डॉक्टर ने समझाते हुए बताया कि चाहे आप बच्चे को गोद में लें और फिर उसे अपनी गोद में लिटाएं। दोनों ही तरह में ये सुनिश्चित करें कि बच्चे की गर्दन पर पूरा सपोर्ट रहे। बच्चे की पीठ से लेकर गर्दन पर आपका हाथ इस प्रकार होना चाहिए कि उसकी गर्दन को सही तरह के सहारा मिल सके। बच्चे की गर्दन कभी भी बिना सपोर्ट के नहीं रखनी चाहिए। खासकर, जब तक कि शिशु तीन महीने से बड़ा न हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चे अपने होंठ क्यों चबाते हैं? डॉक्टर से जानें लिप बाइटिंग के कारण

शिशु को उठाते समय उसकी गर्दन को सही पोजिशन में रखें। इसके लिए, उसकी गर्दन को सामान्य रूप से उसके पूरे शरीर के साथ एक सीधी रेखा में रखें। डॉक्टर का कहना है कि नवजात शिशु को पहले 3 महीने में सही ढंग से संभालने की जरूरत होती है, क्योंकि इस समय उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है। नवजात शिशु को सही तरीके से संभालने के लिए माता-पिता को डॉक्टरों की सलाह का पालन करना चाहिए। 

अगर आप एकल परिवार (Nuclear family) में रहते हैं और पहले बार माता-पिता बने हैं तो शिशु को पालने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बारे में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

छोटे बच्चे अपने होंठ क्यों चबाते हैं? डॉक्टर से जानें लिप बाइटिंग के कारण

Disclaimer