प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में महिलाएं जरूर लें ये 5 पोषक तत्व, मां और बच्चा रहेंगे सेहतमंद

Nutrients For First Trimester: प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों के दौरान महिलाओं को अपने और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में महिलाएं जरूर लें ये 5 पोषक तत्व, मां और बच्चा रहेंगे सेहतमंद


हर महिला के लिए प्रेग्नेंसी का सफर एक नाजुक समय होता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को न सिर्फ अपना बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु के विकास, स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। मां जो भी खाती या पीती हैं, उसका सीधा असर शिशु की सेहत और विकास पर पड़ता है। न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा का मानना है कि  पहली तिमाही आपके और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समय है। इसलिए प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीनों में इन 5 जरूरी पोषक तत्वों को शामिल करने की सलाह दी है।

प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में करें इन 5 पोषक तत्वों का सेवन - 5 Nutrients For First Trimester of Pregnancy in Hindi 

1. फोलिक एसिड

यह आपके बच्चे के न्यूरल ट्यूब विकास के लिए गेम-चेंजर के रूप में काम कर सकता है। आप फोलिक एसिड से भरपूर पत्तेदार साग, संतरे और फोर्टिफाइड अनाज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। रोजाना कम से कम 400 माइक्रोग्राम खाने की कोशिश करें। 

2. हाइड्रेटेड रहें

प्रेग्नेंसी के पहले तीमाही में आपके शरीर को ज्यादा तरल पदार्थों की आवश्यकता होती है। अच्छे हाइड्रेशन स्तर को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी का सेवन करें, हाइड्रेटिंग फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करें और हर्बल चाय का सेवन करें। 

3. प्रोटीन

प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने में महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना महत्वपूर्ण है। प्रोटीन गर्भ में बढ़ते बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन से भरपूर चिकन, डेयरी प्रोडक्ट्स, फलियां, ड्राई फ्रूट्स  जैसे खाद्य पदार्थों को प्रतिदिन 60 ग्राम अपनी डाइट में शामिल करें। 

इसे भी पढ़ें: क्‍या प्रेग्नेंसी में अमरूद का जूस पीना सुरक्ष‍ित है? एक्‍सपर्ट से जानें

4. कैलोरी का सेवन

प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं के शरीर में कैलोरी की जरूरतें बढ़ जाती हैं। इस समय अपने शरीर में एनर्जी बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 

5. DHA-ओमेगा-3S

गर्भ में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए ओमेगा-3 फायदेमंद होती है। ऐसे में आप ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे सैल्मन, नट्स और बीज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

आपकी पहली तिमाही में सही पोषण हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी होता है। मदरहुड की इस प्यारी सी यात्रा में सेहत को बेहतर रखने के बारे में ज्यादा ध्यान दें, और किसी भी तरह की डाइट फॉलो करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

4 Month Pregnancy in Hindi - 4 महीने गर्भावस्था के लक्षण, शिशु का विकास और जरूरी सावधानियां

Disclaimer