Aloe Vera For Dark Underarms In Hindi: डार्क अंडरआर्म्स यानी अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं। इसकी वजह से लोग काफी असहज महसूस करते हैं। कई लोगों को तो अपने हाथों को ऊपर उठाने में भी शर्म महसूस होती है। वहीं, डार्क अंडरआर्म्स की वजह से महिलाओं को स्लीवलेस कपड़े पहने में परेशानी महसूस होती है। दरअसल, हार्मोनल बदलाव, पसीने, त्वचा में किसी प्रकार की एलर्जी, बालों को हटाने के लिए रेजर और क्रीम उपयोग या अधिक डिओड्रेंट का इस्तेमाल करने की वजह से अंडरआर्म्स की त्वचा काली पड़ सकती है। अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में, आप चाहें तो एलोवेरा की मदद से डार्क अंडरआर्म्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद गुण त्वचा के दाग-धब्बों और कालेपन को साफ करने में मदद करते हैं। एलोवेरा त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी बहुत प्रभावी माना जाता है। तो आइए, जानते हैं कि अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से किया जा सकता है -
एलोवेरा से अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें? - How To Use Aloe Vera For Dark Underarms In Hindi
एलोवेरा और गुलाब जल
डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा को गुलाब जल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद पानी से धो लें। इससे अंडरआर्म्स का कालापन दूर होगा और त्वचा की रंगत भी साफ होगी। आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा के काले धब्बों को दूर करने और रंगत को सुधारने में मदद करते हैं। वहीं, एलोवेरा त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए शहद का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
एलोवेरा और हल्दी
अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा में हल्दी पाउडर मिक्स करके भी लगा सकते हैं। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। ये सभी गुण त्वचा की गंदगी को साफ करने और त्वचा के कालेपन की समस्या दूर करने में बहुत उपयोगी होते हैं। हल्दी त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करती है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा और चावल का आटा
एलोवेरा और चावल के आटे का पैक अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा दिलाने में कारगर हो सकता है। दरअसल, चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा की गंदगी को साफ करता है और स्किन की डार्कनेस को भी दूर करता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: टूथपेस्ट और नींबू जैसी चीजों से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका
अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप इन 4 तरीकों से एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई समस्या या एलर्जी है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।