त्वचा के जल जानें पर तुरंत अपनाएं ये 8 तरीके, जानें आयुर्वेदाचार्य से

त्वचा के जल जाने पर जलन और दर्द पैदा हो जाती है। वहीं स्थिति के गंभीर होने पर त्वचा पर छाले भी पड़ जाते हैं। जानते हैं जलन को दूर करने के घरेलू उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा के जल जानें पर तुरंत अपनाएं ये 8 तरीके, जानें आयुर्वेदाचार्य से


जब त्वचा की ऊपरी परत जल जाती है तो वह जलन के साथ-साथ लाल निशान और दर्द भी देती है। तेज भाप, धूप, गर्म तरल पदार्थ आदि के कारण त्वचा जल (Skin Burn) जाती है। इसका इलाज समय पर नहीं किया गया तो यह छाले में विकसित हो सकती है। ऐसे में पता होना चाहिए कि जलने पर दर्द, जलन और छाले को बनने से कैसे रोंके। आज का लेख हमारा इसी विषय पर हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप किन तरीकों से इस जलन से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए हमने आयुर्वेदाचार्य से बातचीत की है। पढ़ते हैं आगे...

1 - एलोवेरा से करें जलने का इलाज

बता दें कि एलोवेरा के अंदर एस्ट्रिजेंट गुण मौजूद होते हैं जो जलने का उपचार बन सकते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा के जेल का सीधा प्रयोग कर सकते हैं। इस जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके अलावा आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में हल्दी को मिलाएं और जली त्वचा पर लगाएं। आराम मिलेगा।

2 - शायद का करें प्रयोग

शहद के अंदर जलन को कम करने वाले गुण और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो घाव को ठीक करने के साथ-साथ जलन को भी कम करते हैं। ऐसे में आप शहद को प्रभावित स्थान पर लगाएं। आराम मिलेगा। बता दें कि शरीर पर हाइपरट्रॉफिक निशानों के विकास को कम करने में शायद बेहद लाभकारी है।

3 - लैवेंडर तेल से करें जलने का इलाज

लैवंडर तेल का प्रयोग बेहद उपयोगी है। इसके अंदर एंटीसेप्टिक और दर्दनाक गुण को कम करने वाले तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में जलने के निशान को जड़ से खत्म करने में यह तेल बेहद कारगर है। इसका प्रयोग आप पानी में लेवेंडर तेल की 5 बूंदे डालकर कर सकते हैं। इस मिश्रण में आप कपड़े को भिगोएं और कई बार प्रभावित स्थान पर सेकें। आप लेवेंडर तेल का प्रयोग डायरेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप शहद में लेवेंडर तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगा सकते हैं।

4 - सिरके से ठीक करें जलने का निशान

सिरके के अंदर एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो ना केवल संक्रमण को रोकते हैं बल्कि जलने के उपचार में भी बेहद मददगार हैं। ऐसे में आप सफेद सिरका या सेब का सिरका पानी में घोलें और प्रभावित क्षेत्र को उस पानी से साफ करें। आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : इन 4 आसान तरीकों से करें बेडसोर (दबाव अल्सर) का इलाज, जानें क्या है तरीका

5 - प्याज के रस से जलन हो दूर

प्याज के रस के अंदर सल्फर यौगिक और क्वेरसेटिन गुण मौजूद होते हैं जो दर्द से छुटकारा दिलाने में बेहद मददगार हैं। शरीर पर पड़ने वाले फफोले को कम करने के साथ-साथ यह जलन को भी कम करते हैं। ऐसे में आप प्याज के टुकड़े करें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। ताजी प्याज का उपयोग करें क्योंकि कटी हुई प्याज रखने के बाद अपनी औषधीय गुणों को खो देती है।

6 - नारियल तेल और नींबू का रस

बता दें कि नींबू के रस और नारियल तेल के माध्यम से घाव को सुखाया जा सकता है क्योंकि नारियल तेल के अंदर विटामिन ई और फैटी एसिड पाए जाते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी कवक प्रदान करते हैं। वही नींबू के रस में अम्लीय गुण मौजूद होते हैं जो निशान को हल्का करते हैं। ऐसे में आप नारियल के तेल में थोड़ा-सा नींबू का रस निचोड़ लें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : इमली ही नहीं बल्कि इसके बीज भी हैं शरीर के लिए फायदेमंद, जानें इमली के बीज के 8 फायदे और इस्तेमाल का तरीका

7 - कच्चे आलू का उपयोग

बता दें कि कच्चे आलू के अंदर एंटी इरिटेटिंग और सुखदायक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को जलने के बाद जलन से दूर रखते हैं। इससे ना केवल दर्द कम होता है बल्कि छाले की संभावना कम हो जाती है। ऐसे में आप कच्चे आलू का टुकड़ा जली हुई जगह पर लगाएं। आराम मिलेगा।

8- प्रभावी क्षेत्र पर आप शेविंग क्रीम या सफेद टूथपेस्ट आदि का प्रयोग भी कर सकते हैं। आराम मिलेगा।

नोट- कुछ लोग तेल, मक्खन, पैट्रोलियम जेली या अंडे की मदद से जलन को दूर करते हैं। लेकिन बता दें कि ऐसा करने से शरीर गर्मी को बाहर निकालने के बजाय इसे अंदर ही रोक देता है, जिससे परेशानी बढ़ जाती है।

ये लेख महर्षि आयुर्वेद के चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर सौरभ शर्मा द्वारा दिए गए इनपुट्स पर बनाया गया है।

Read more articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

Computer Vision Syndrome: आंखों में तेज दर्द और सूजन के पीछे हो सकता है ये सिंड्रोम, जानें बचाव के 9 तरीके

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version