ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें skin cycling, जानें इसे करने का तरीका

What Is Skin Cycling: स्किन को हील करने और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कई महिलाएं स्किन साइकलिंग करती हैं। आइये जानें इसे कैसे किया जाए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें skin cycling, जानें इसे करने का तरीका

How To Do Skin Cycling: ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आता रहता है। पहले महिलाएं पार्लर के केमिकल ट्रीटमेंट ज्यादा फायदेमंद मानती थी, लेकिन अब स्किन ट्रीटमेंट का क्रेज लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है। इसी तरह आजकल स्किन साइकलिंग टर्म काफी ट्रेंड में आ गई है। दस्किन साइकलिंग एक ब्यूटी रूटीन है, जिसमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी होता है। इस रूटीन के जरिए चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाया जा सकता है। इससे त्वचा को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं, लेकिन इसके लिए स्किन साइकलिंग करने का सही तरीका फॉलो करना जरूरी है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।

skin cycling

पहले जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है स्किन साइकलिंग- How Does Skin Cycling Work

हमारी स्किन को भी समय-समय पर हील होने की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन साइकलिंग करना एक हेल्दी प्रोसेस हो सकता है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है, जिससे स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा कम हो जाता है। इससे स्किन बेरियर को रिपेयर होने में मदद मिलती है, जिससे स्किन केयर प्रोडक्ट त्वचा पर अच्छे से काम कर पाते हैं। साथ ही यह त्वचा को बदलते मौसम में आने वाले बदलावों से भी बचाने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़े- 20 की उम्र से ही जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, जानें कुछ खास टिप्स

चलिए अब जानते हैं त्वचा में निखार लाने के लिए स्किन साइकलिंग कैसे करें- How To Do Skin Cycling

पहली रात में करें स्किन एक्सफोलिएशन

सबसे पहले स्किन को गहराई से साफ करने की जरूरत होती है। इसके लिए स्किन पर एएचए या बीएचए वाले स्किन प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप त्वचा के लिए सेफ इंग्रेडिएंट्स ही इस्तेमाल करें। इस स्टेप से त्वचा की गहराई से सफाई से सफाई होती है, जिससे स्किन इंफेक्शन और स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा कम होता है। 

दूसरी रात में ट्राई करें रेटिनॉल

रेटिनॉल स्किन को रिपेयर करने और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है। स्किन साइकलिंग के दूसरे दिन स्किन पर रेटिनॉल लगाना होता है। यह सेल टर्न ओवर को तेज करने में मदद करता है, साथ ही स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी फायदेमंद है।

इसे भी पढ़े- अपने स्किन टाइप के अनुसार चुनें सही स्किन केयर रूटीन, ये 5 टिप्स करेंगी आपकी मदद

तीसरी और चौथी रात में करें रिकवरी

तीसरी और चौथी रात में स्किन को रिकवरी की जरूरत होती है, इसलिए स्किन को हील करने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके लिए स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाया जाता है। यह स्टेप स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करते है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है।

स्किन साइकलिंग चार दिन का स्किन केयर रूटीन है, जिसके बाद पांचवे दिन उसी साइकिल को रिपीट करना होता है। इस तरह से आप स्किन साइकलिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर अभी आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या हैं, तो इसे डॉक्टर की सलाह पर ही करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए ऐसे करें मरजोरम का इस्तेमाल, जानें सही तरीका

Disclaimer