Honey Facial for Instant glow: शहद का इस्तेमाल अधिकतर हर घर में किया जाता है। कई लोग इसका इस्तेमाल शरीर को फिट रखने के लिए करते है, तो कई लोग फेस पर इसे लगाकर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते है। आपने कई बार फेस पर शहद, तो लगाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इसस फेशियल भी आसानी से किया जाता है। शहद का फेशियल स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। अगर आप फेशियल कराने पार्लर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर पर ही आसानी से शहद फेशियल किया जा सकता है। पार्लर में किया गया फेशियल से कई बार स्किन को ग्लो नहीं मिल पाता। ऐसे में ये फेशियल करके स्किन को ग्लोइंग और पिंपल्स, झाइयों आदि का आसानी से दूर करता हैं। आइए जानते हैं घर पर शहद का फेशियल करने का तरीका।
क्लीनिंग (फेशियल का पहला स्टेप)
फेशियल करने से पहले स्किन को उसके लिए तैयार और क्लीन करना आवश्यक होता है। जब आप शहद से चेहरे को क्लीन करें, तो चेहरे पर शहद की पतली परत लगा लें। 5 से 10 मिनट तक इस परत को लगा रहने दें। उसके बाद हल्के हाथ से मसाज करके चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
एक्सफोलिएट (फेशियल का दूसरा स्टेप)
चेहरे को क्लीन करने के बाद दूसरा स्टेप होता हैं एक्सफोलिएट करने का। स्किन को एक्सफोलिएट करने से चेहरे की अंदरूनी सफाई होती है। एक्सफोलिएट करने से चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। शहद से चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए एक चम्मच शहद में आधी चम्मच चावल का आटा मिला लें। अब इस मिश्रण से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
इसे भी पढ़ें- मौसम बदलते रूखे होने लगे हाथ? आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय और पाएं मुलायम खूबसूरत हाथ
मसाज (तीसरा स्टेप)
चेहरे को मसाज करने से चेहरे की स्किन टाइट होती है। साथ ही चेहरे पर रिंकल्स और काले घेरे की परेशानी दूर होती है। शहद से चेहरे की मसाज करने के लिए इसमें मैश किया हुआ केला या अगर फेस पर टैनिंग है, तो पपीते का पल्प को मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज 5 मिनट तक करें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
स्टीम (चौथा स्टेप)
स्किन पर ग्लो लाने और चेहरे की सफाई के लिए स्टीम या भाप लेना काफी जरूरी होता है। स्टीम लेने के लिए आप अपना मनपसंद ऑयल को पानी में डाल सकते है। चेहरे पर स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स की समस्या कम होगी और उन्हें निकालने में भी आसानी होगी।
पैक (पांचवा स्टेप)
चेहरे को एक्सफोलिएट करने के बाद पैक लगाना काफी जरूरी हो जाता है। क्योंकि इसके बाद चेहरे के पोर्स खुल जाते है और उसे बंद करना काफी जरूरी होता है। शहद का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे की रंगत को सुधार कर चेहरे को ग्लोइंग भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- अपच और बदहजमी को ठीक करेगी अजवाइन, इन 4 तरीकों से करें सेवन
शहद का फेशियल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन चेहरे पर हनी फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें और आपने कोई ट्रीटमेंट लिया हैं, तो अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे करें।
All Image Credit- Freepik