मुंहासों वाली स्किन के लिए सही फेस वॉश (Anti Acne Face Wash) कैसे चुनें? एक्‍सपर्ट से जानें सही तरीका

How To Pick Acne Face Wash: एक्‍ने स्‍क‍िन टाइप के ल‍िए फेस वॉश खरीदने जा रहे हैं, तो जानें क‍िन बातों को ध्‍यान में रखना चाह‍िए।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों वाली स्किन के लिए सही फेस वॉश (Anti Acne Face Wash) कैसे चुनें? एक्‍सपर्ट से जानें सही तरीका


Acne Prone Skin Face Wash: क्‍या आप भी एक्‍ने-टाइप स्‍क‍िन की श्रेणी में आते हैं? अगर हां, तो यह लेख आपके ल‍िए है। आज हम आपको बताएंगे क‍ि एक्‍ने स्‍क‍िन टाइप वाले लोग अपने ल‍िए फेस वॉश का चुनाव कैसे कर सकते हैं। दरअसल एक्‍ने स्‍क‍िन टाइप के ल‍िए फेस वॉश चुनने के ल‍िए इंग्रीड‍िएंट्स का पता लगाना जरूरी है। साथ ही यह जानना जरूरी है क‍ि आपका स्‍क‍िन टाइप क्‍या है। अगर एक्‍ने के साथ आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है, तो आपको क्रीमी फेस वॉश को चुनना चाह‍िए। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन ड्राई होती है, वे जेल-टाइप फेस वॉश को चुन सकते हैं। फेस वॉश अगर क्रीमी टेक्‍सचर का होगा, तो चेहरे को ज्‍यादा हाइड्रेशन म‍िलेगा। फोम‍िंग या जेल वाले फेस वॉश त्‍वचा को और ज्‍यादा ड्राई बना देते हैं। आगे जानें एक्‍ने वाली स्‍क‍िन के ल‍िए फेस वॉश चुनने का सही तरीका।    

picking face wash for acne prone skin

एक्‍ने वाली स्‍क‍िन के ल‍िए फेस वॉश कैसे चुनें?- Face Wash For Acne Prone Skin

  • आपकी स्‍क‍िन पर अक्‍सर एक्‍ने नजर आते हैं, तो आपको स्‍क‍िन में मौजूद अत‍िर‍िक्‍त ऑयल और बैक्‍टीर‍िया से छुटकारा पाने की जरूरत है। इसके ल‍िए ऐसा फेसवॉश चुनें ज‍िसमें बेंजोइल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide) मौजूद हो। यह केम‍िकल, एक्‍ने को जल्‍द खत्‍म करने का काम करेगा। बेंजोइल पेरोक्साइड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस केम‍िकल से युक्‍त फेस वॉश चुनेंगे, तो त्‍वचा में एक्‍ने के कारण होने वाली जलन और सूजन से भी छुटकारा म‍िलेगा। 
  • एक्‍ने वाली स्‍क‍िन के ल‍िए फेस वॉश चुनने की दूसरी ट‍िप यह है क‍ि आप फेस वॉश के इंग्रीड‍िएंट्स चेक करें। इंग्रीड‍िएंट्स में सैलिसिलिक एस‍िड (Salicylic Acid) होना चाह‍िए। सैस‍िस‍िल‍िक एस‍िड की जरूरत उन लोगों को ज्‍यादा होती है ज‍िनकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है। 
  • एक्‍ने के कारण त्‍वचा में रैशेज, सूजन, दर्द और जलन जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप ग्रीन टी या टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। 

फेस वॉश चुनते समय न करें ये गलत‍ियां- Avoid These Mistakes While Choosing Face Wash  

  • एक्‍ने वाली स्‍क‍िन के ल‍िए फेस वॉश चुनने जा रहे हैं, तो आप एंटी-एज‍िंग इंग्रीड‍िएंट्स चेक कर लें। वह मौजूद नहीं होने चाह‍िए।
  • उदाहरण के ल‍िए रेट‍िनॉल एक एंटी-एज‍िंग इंग्रीड‍िएंट है ज‍िसके इस्‍तेमाल से बचना चाह‍िए।   
  • एक्‍ने वाली स्‍क‍िन के ल‍िए ऐसे फेस वॉश न चुनें ज‍िसमें एक्‍सफोल‍िएशन के ल‍िए छोटे कणों को म‍िलाया गया हो। ऐसा करने से एक्‍ने की समस्‍या बढ़ सकती है।  
  • तीसरी ट‍िप यह है क‍ि अपने फेस वॉश में चेक करें क‍ि या तो इंग्रीड‍िएंट्स में बेंजोइल पेरोक्साइड हो या सैलिसिलिक एस‍िड। दोनों केम‍िकल्‍स एक फेस वॉश में नहीं होना चाह‍िए।   

इसे भी पढ़ें- माथे पर मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान थे अभिनव, दीदी के बताए नीम-चंदन फेस पैक से मिला एक्ने से छुटकारा

एक्‍ने वाली स्‍क‍िन को साफ कैसे करें?- How to Wash Acne Prone Skin 

  • सबसे पहले चेहरे को गीला करें। 
  • फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं।
  • हल्‍के हाथ से चेहरे को रब करें। 
  • अब पानी से चेहरे को धो लें।
  • चेहरा सूख जाने के बाद एंटीसेप्‍ट‍िक क्रीम लगा लें। 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन में एक्‍ने हैं, तो चेहरे को सुबह-शाम साफ करें।
  • द‍िनभर में दो बार से ज्‍यादा चेहरे पर फेस वॉश का इस्‍तेमाल करने से बचना चाह‍िए। फेस वॉश का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। 
  • चेहरे पर ज्‍यादा देर के ल‍िए फेस वॉश लगाकर न रखें। इससे चेहरे पर एक्‍ने बढ़ सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

Clay Mask Recipe: हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद हैं ये 3 होममेड क्ले मास्क, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer