Clay Mask Recipes For All Skin Types: प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और ज्यादा प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन की शाइन चली जाती है। कई बार स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स न लगाने की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। ड्राई स्किन पर ऑयली स्किन वाले प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन को नुकसान होने के साथ स्किन संबंधी कई परेशानियां हो जाती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन पर कई बार सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में हर स्किन टाइप को सूट करने वाले क्ले मास्क का उपयोग किया जा सकता हैं। यह मास्क लगाने से अंदरूनी तौर पर स्किन साफ होगी और चेहरा खिला हुआ नजर आएगा। आइए जानते हैं हर स्किन टाइप के लिए क्ले मास्क।
1. ग्रीन क्ले मास्क
सामग्री
1- चम्मच ग्रीन क्ले
1- चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1- चम्मच गुलाब जल
मास्क बनाने की विधि
ग्रीन क्ले मास्क ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा है। यह स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाकर स्किन को ऑयल फ्री लुक देता है। इस मास्क को बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को वॉश करें। यह मास्क स्किन पर ग्लो भी बढ़ाता है।
2. क्ले मड और हल्दी का मास्क
सामग्री
2 चम्मच- क्ले मड
1 चम्मच- हल्दी
3 चम्मच- गुलाब जल
क्ले मड और हल्दी का मास्क बनाने की विधि
क्ले मड और हल्दी का मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क ऑयली स्किन को कम करने से साथ स्किन को स्मूद बनाता है।
इसे भी पढ़ें- चावल का आटा और तिल का तेल लाएगा त्वचा में निखार, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
3. बेंटोनाइट क्ले मास्क
सामग्री
1 चम्मच- बेंटोनाइट क्ले
1 चम्मच- पानी
1 चम्मच- पिसे हुए ओट्स
2 बूंद- टी ट्री ऑयल
बेंटोनाइट क्ले मास्क बनाने की विधि
बेंटोनाइट क्ले मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धोलें। यह मास्क स्किन को चमकादर बनाने के साथ पिंपल्स को भी दूर करता हैं।
हर स्किन टाइप पर क्ले के ये मास्क बनाकर लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik