Doctor Verified

पुरुष प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन से बचाव कैसे करें? जानें डॉक्टर से

पुरुषों में प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन की समस्या कई बार काफी असहनीय और गंभीर हो सकती है। यहां जानिए, पुरुष प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन बचाव कैसे करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुष प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन से बचाव कैसे करें? जानें डॉक्टर से


How To Avoid Fungal Infection In Male Private Parts: फंगल इंफेक्शन, खासकर प्राइवेट पार्ट्स में, एक आम समस्या है जो पुरुषों में अक्सर होती है। प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन की समस्या कई बार काफी असहनीय और गंभीर हो सकती है। यह समस्या मुख्य रूप से गंदगी, पसीना, नमी और हाइजीन की कमी के कारण होती है। फंगल इंफेक्शन से ग्रसित व्यक्ति को खुजली, जलन, लाल चकत्ते और बदबू जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो न केवल असहजता पैदा करती हैं बल्कि संक्रमण को बढ़ाने का खतरा भी बढ़ा सकती हैं। यह संक्रमण आमतौर पर जांघों के बीच, अंडकोष के आसपास या अन्य संवेदनशील हिस्सों में देखा जाता है। इस लेख में  एशियन अस्पताल के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia, Associate Director, Department of Dermatology, Asian Hospital) से जानिए, पुरुष प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन बचाव कैसे करें? (how to treat fungal infection in private parts)

पुरुष प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन बचाव कैसे करें? - How To Avoid Fungal Infection In Male Private Parts

डॉ. अमित बांगिया बताते हैं कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन की समस्या आम है और गर्म और उमस भरे मौसम में, या फिर तंग और सिंथेटिक कपड़े पहनने से यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है। यह समस्या शर्मिंदगी का कारण बन सकती है, लेकिन इसे सही तरीके से समझकर और कुछ सावधानियों के पालन से रोका जा सकता है। कई बार लोग इसका इलाज बिना डॉक्टर की सलाह के ही करने लगते हैं और तरह-तरह के मेडिकल स्टोर से पूछकर क्रीम भी लगाते हैं, जिससे समस्या कम होने के बजाय और बढ़ जाती है। डॉक्टर अमित बांगिया सलाह देते हैं कि प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन की समस्या को हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहिए और इसके लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कई बार प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन की समस्या का इलाज 2-3 महीने तक चलता है।

इसे भी पढ़ें: क्या बार-बार प्राइवेट पार्ट्स छूता है आपका बच्चा? इन टिप्स से छुड़ाएं ये आदत 

1. सफाई का ध्यान रखें

फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए सबसे जरूरी कदम है प्राइवेट पार्ट्स की सफाई बनाए रखना। साफ-सुथरा रहना इंफेक्शन से बचने के लिए बहुत जरूरी है। दिन में कम से कम एक बार अपने प्राइवेट पार्ट्स को केमिकल फ्री साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। इसके लिए ऐंटिसेप्टिक और नेचुरल साबुन का इस्तेमाल करें जो त्वचा को नुकसान न पहुंचाए। धोने के बाद प्राइवेट पार्ट्स को मुलायम तौलिए से अच्छे से सुखाएं। गीले कपड़े या नमी फंगल इंफेक्शन को बढ़ावा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरुष इन टिप्स से करें अपने प्राइवेट पार्ट्स की ग्रूमिंग!

2. पसीना और नमी से बचें

प्राइवेट पार्ट्स में ज्यादा पसीना और नमी फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। गर्मी के मौसम में या फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पसीना ज्यादा आता है, जो इंफेक्शन को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए पसीने के बाद तुरंत नहाएं और त्वचा को सूखा रखें। एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करने से नमी को कम किया जा सकता है और फंगल इंफेक्शन से बचाव होता है। साथ ही पसीने और गंदगी से बचने के लिए हर समय साफ रहें और ज्यादा समय तक गीले कपड़े न पहनें।

3. सही कपड़े पहनें

तंग और सिंथेटिक कपड़े पहनने से पसीना ज्यादा आता है और नमी जमा होती है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। हल्के और सूती कपड़े पहनना बेहतर होता है, जो त्वचा को सांस लेने का मौका देते हैं। सूती अंडरवियर पहनने से त्वचा में हवा का संचार होता है और नमी कम रहती है। अंडरवियर को रोज बदलें और हमेशा साफ कपड़े पहनें।

How To Avoid Fungal Infection In Male Private Parts

4. एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल

अगर प्राइवेट पार्ट्स में फंगल इंफेक्शन के लक्षण दिखें, जैसे खुजली, लालिमा या जलन, तो एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉक्टर की सलाह से ये क्रीम इस्तेमाल करें, जो इंफेक्शन को रोकने में मदद करें। किसी भी एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। यदि क्रीम के बावजूद इंफेक्शन ठीक न हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

निष्कर्ष

पुरुषों में प्राइवेट पार्ट्स में फंगल इंफेक्शन एक आम समस्या है, लेकिन जरूरी बदलावों से इससे बचाव किया जा सकता है। यदि कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से इस प्रकार के संक्रमण से बचाव संभव है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या ज्यादा शराब पीने से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer