Tips to Get Relief In Vaginal Peeling: वजाइना से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर दिनभर इरिटेशन का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह वजाइनल पीलिंग यानी योनि की त्वचा छिलने पर भी आपको इरिटेशन हो सकती है। ऐसे में वजाइना की त्वचा के आसपास लाल दाने हो जाते हैं और खुजली होने लगती है। अधिकतर मामलों में बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन के कारण यह समस्या होती है। लेकिन कुछ मामलों में डिहाइड्रेशन या हाइजीन का ध्यान न रखने के कारण भी परेशानी हो सकती है। कई बार परेशानी इतनी बढ़ जाती है, कि ठीक से बैठ पाना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आपको इससे जल्द राहत मिल सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
बर्फ से सिकाई करें
बर्फ की सिकाई करने से आपको खुजली और इरिटेशन से जल्द राहत मिल सकती है। यह तरीका त्वचा के छिलने पर होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आइस पैक से सिकाई करें या सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े डालकर सिकाई दें।
एंटी-फंगल क्रीम इस्तेमाल करें
योनि की त्वचा में इरिटेशन बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन के कारण भी हो सकती है। ऐसे में एंटी-फंगल क्रीम या लोशन इस्तेमाल करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लेकर एंटी-फंगल क्रीम खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े- क्या आपकी योनि की त्वचा भी अक्सर छिल जाती है? एक्सपर्ट से समझें इसके कारण
टाइट कपड़े पहनने अवॉइड करें
ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से वजाइना की स्किन कसने लगती है। इसके कारण वजाइना में पसीना बढ़ता है, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। इसलिए कुछ दिन टाइट पैंटी और पैंट्स अवॉइड करें।
गीली पैंटी न पहने
कई बार वजाइना क्लीन करते वक़्त पैंटी गीली हो जाती है। ऐसे में लंबे समय तक गीली पैंटी पहने रखने से स्किन ईचिंग बढ़ सकती है। इसके कारण आपको खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। इसलिए गीली पैंटी पहनना अवॉइड करें।
इसे भी पढ़े- गर्मियों में कैसे रखें अपनी वजाइनल हेल्थ का ध्यान, एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स
हाइजीन पर पूरा ध्यान दें
हाइजीन पर ध्यान न देने से वजाइना पर खुजली और इरिटेशन बढ़ सकती हैं। इसलिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। वजाइना वॉश करने के बाद टिशु से क्लीन करें। साथ ही सेक्स के बाद भी वजाइना की क्लीनिंग पर ध्यान दें।
योनि को क्लीन करते रहें
वजाइना की ड्राईनेस के कारण भी त्वचा ड्राई होकर छिल सकती है। इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखें। पर्याप्त तरल पदार्थ लें और वजाइना की हाइजीन का ध्यान भी रखें। यूरिनेट के बाद वजाइना को वॉश और क्लीन करें।
इन टिप्स के जरिए आप भी योनि की त्वचा छिलने पर होने वाली खुजली और इरिटेशन को कम कर सकते हैं।