गर्मी में बालों पर इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, आएगी शाइन और सॉफ्टनेस

Rose Water for Hair: गुलाब जल बालों को मुलायम और खूबसूरत बना सकता है। जानें, गर्मी में बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 21, 2023 11:12 IST
गर्मी में बालों पर इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, आएगी शाइन और सॉफ्टनेस

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Rose Water for Hair in Summer: चेहरे को मुलायम, कोमल और खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब जल उपयोगी होता है। इसके अलावा, बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुलाब जल बालों की सॉफ्टनेस और शाइन को बढ़ाता है। अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो गुलाब जल लगाना लाभकारी हो सकता है। गुलाब जल में विटामिन ए, बी3 और सी पाए जाते हैं। गुलाब जल को बालों पर लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है। गुलाब जल बालों को पोषण देता है। यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बालों का झड़ना रुकता है। खासकर, गर्मियों में स्कैल्प में नमी बनाए रखने के लिए गुलाब जल यूजफुल हो सकता है। गर्मियों में सिर पर गुलाब जल लगाने से सिर को ठंडक मिलती है। यह स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। इसलिए आप अपने बालों पर गर्मी में भी गुलाब जल लगा सकते हैं। तो आइए, जानते हैं गर्मी में बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं? (Garmi me Balo Par Gulab Jal Kaise Lagaye)

गर्मी में बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Rose Water on Hair in Summer in Hindi

rose water for hair

1. गुलाब जल और एलोवेरा- Rose Water and Aloevera for Hair 

गर्मियों में गुलाब जल में एलोवेरा मिक्स करके बालों पर लगाना फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा और गुलाब जल, दोनों बालों को हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही, बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं। अगर आप गर्मियों में बालों पर गुलाब जल और एलोवेरा मिक्स करके लगाएंगे, तो इससे बाल मुलायम और खूबसूरत बनेंगे। एलोवेरा और गुलाब जल बालों को मजबूत भी बनाते हैं। इसके लिए आप 5 चम्मच गुलाब जल में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। 2 घंटे बाद बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से धो लें। 

इसे भी पढ़ें- बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे कई फायदे

2. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी- Rose Water and Multani Mitti for Hair 

गर्मी के मौसम में आप अपने बालों पर गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी लगा सकते हैं। दरअसल, गर्मी में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प में अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को कम करती है। इससे बालों की चिपचिपाहट कम होती है और बाल मुलायम बनते हैं। इसके लिए आप आधा बाउल गुलाब जल लें। इसमें 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और दोनों को मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आप सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

3. गुलाब जल और ग्लिसरीन- Rose Water and Glycerine for Hair 

अगर गर्मी में आपके बाल रूखे और ड्राई रहते हैं, तो आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। आप चाहें तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

4. गुलाब जल और नारियल का तेल-  Rose Water and Coconut Oil for Hair

गर्मी में बालों पर गुलाब जल में नारियल का तेल मिक्स करके लगाना काफी लाभकारी होता है। गुलाब जल और नारियल का तेल बालों को नमी प्रदान करते हैं। इनसे बालों को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है। आप एक कप गुलाब जल में 3-4 चम्मच नारियल का तेल मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो गुलाब जल और नारियल के तेल को कंडीशनर के रूप में भी लगा सकते हैं। गुलाब जल और नारियल का तेल बेजान बालों की चमक बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

rose water for hair

5. गुलाब जल से हेयर वॉश करना- Hair Wash with Rose Water 

आप चाहें तो गर्मी में बालों को गुलाब जल से धो भी सकते हैं। आप घर पर ही गुलाब जल बना सकते हैं। गुलाब जल बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। यह बालों को जड़ से पोषण देता है और बालों को मजबूत बनाता है। गुलाब जल बालों से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है। आप शैंपू के बाद बालों पर गुलाब जल लगा सकते हैं।

Disclaimer