
Benefits Of Glycerin And Rose Water for Face: हर इंसान चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा ग्लोइंग और बेदाग दिखे। त्वचा पर निखार बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में धूप, धूल और हवा में मौजूद नमी की वजह से स्किन डल पड़ ही जाती है। डल स्किन दूसरों पर तो नेगेटिव इफेक्ट डालती ही है। साथ ही, आपके कॉन्फिडेंस को भी कम कर देती है। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में डल और ड्राई स्किन की प्रॉब्लम (Summer Skin Problems) से जूझते हैं, तो ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण ट्राई कर सकते हैं। गुलाब जल और ग्लिसरीन के मिश्रण में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
चेहरे पर ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने के फायदे - Benefits Of Glycerin And Rose Water
1. स्किन को मॉइस्चराइजर करे
गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों में ही मॉइस्चराइजर के गुण पाए जाते हैं। यह मिश्रण त्वचा को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों का मिश्रण त्वचा पर लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ बेबी नहीं, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है Baby Oil, जानें इसे चेहरे पर लगाने के 5 फायदे
2. स्किन को रखता है हाइड्रेट
गर्मियों के मौसम में त्वचा पर गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। धूप और पसीने के कारण जिन लोगों की त्वचा डल हो जाती है, यह मिश्रण उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
3. स्किन कंडीशनर का काम करें
ग्लिसरीन और गुलाब जल के पोषक तत्व गर्मियों के कारण होने वाले एक्जिमा और डर्माटाइटिस को भी ठीक करने में मदद करते हैं। इसके पोषक तत्व त्वचा की जलन और सूजन को भी ठीक करने में मदद करते हैं।
4. दाग-धब्बों को करता है खत्म
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से उन्हें पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बे की समस्या हो जाती है। इन दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में भी ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण काफी फायदेमंद साबित होता है। दरअसल गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट होते हैं, जो त्वचा को अंदर से रिपेयर कर दाग-धब्बे खत्म करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः कील-मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, चेहरे पर इस तरीके से लगाएं संतरे के छिलके
ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग कैसे करें – How To Use Glycerin And Rose Water In Hindi
ग्लिसरीन और गुलाब जल को कई तरीकों से चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
- मॉइस्चराइजर
- स्किन टोनर
- स्किन क्लींजर
गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाते वक्त सावधानियां
ग्लिसरीन को इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले उसे हमेशा पतला कर लें। ग्लिसरीन को पतला करने के लिए आप उसमें नॉर्मल पानी मिला सकते हैं।
ग्लिसरीन और गुलाब जल को चेहरे पर लगाते समय ध्यान दें कि इसको लंबे समय तक चेहरे पर नहीं रखना है। अगर, आप इसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 1 से 2 मिनट ही इसे लगाएं।
Pic Credit: Freepik.com