
How To Apply Milk On Face In Summer: गर्मी आते ही स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। साथ ही धूप की वजह से टैनिंग और सनबर्न के कारण चेहरे की रौनक चली जाती है और चेहरा पर कालापन भी बढ़ जाता है। गर्मी में चलने वाली लू भी स्किन के लिए नुकसानदायक होती है। कई लोग टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स और सीरम आदि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये प्रोडक्ट्स सनबर्न को, तो ठीक कर देते हैं। लेकिन कई बार चेहरे की रौनक को वापस नहीं ला पाते है। ऐसे में गर्मी में चेहरे पर नैचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए घर में मौजूद दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड धूप की यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। दूध स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर भी करेगा। अधिकतर लोग सोचते हैं कि गर्मी में स्किन पर दूध को नहीं लगाना चाहिए लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे। जिन तरीकों से गर्मी में भी दूध को स्किन पर आसानी से लगा सकते है और स्किन पर नैचुरल ग्लो बढ़ा सकते है। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर दूध कैसे लगाएं? How To Apply Milk On Face In Summer
दूध और केला
गर्मी में चेहरे को नैचुरल ग्लो देने के लिए 5- 6 चम्मच दूध और 1/2 केला लेकर मैश करें और दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरीके से दूध लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन ग्लोइंग भी बनती है।
दूध और हल्दी
चेहरे पर खोया निखार वापस लाने के लिए दूध और हल्दी एक अच्छा ऑप्शन है। इनको चेहरे पर लगाने के लिए 3 से 4 चम्मच दूध में 2 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट की पतली परत चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। दूध और हल्दी सनबर्न को ठीक करने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाती है।
दूध और पपीता
टैनिंग और स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए दूध और पपीता का इस्तेमाल किया जा सकता है। गर्मियों में इनको इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ स्किन को पोषण भी मिलता है। 3 चम्मच दूध में 1 चम्मच मैश किया हुआ पपीता के पल्प को मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। इसको लगाने से स्किन में निखार आने के साथ पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर होगी।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ठंडक के लिए चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 आसान तरीके
दूध और खीरे का रस
दूध और खीरे के रस को भी गर्मी में चेहरे पर लगाया जा सकता है। खीरे का रस चेहरे को ठंडक देखकर पिंपल्स को आसानी से दूर करता है और धूप से आने के बाद चेहरे की जलन को भी कम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच दूध में 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
गर्मी में चेहरे पर दूध इन तरीकों से लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik