गर्मियों में चेहरे पर पपीता कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे दूर होंगी कई स्किन प्रॉब्लम्स

How To Apply Papaya On Face In Summer: गर्मियों में चेहरे पर पपीता लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जानें इस्तेमाल का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर पपीता कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे दूर होंगी कई स्किन प्रॉब्लम्स


How To Apply Papaya On Face In Summer In Hindi: पपीता हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खासतौर पर गर्मियों में इसका इस्तेमाल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पपीते में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं। पपीता गर्मियों में त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखने का काम करता है। पपीते में पपाइन मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। चेहरे पर पपीते का इस्तेमाल करने से मुंहासे, ब्लैकहेड्स, झुर्रियों और टैनिंग की समस्या दूर होती है। साथ ही, यह त्वचा की रंगत में भी सुधार कर सकता है। आइए, जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर पपीता कैसे लगाएं -

गर्मियों में चेहरे पर पपीता कैसे लगाएं? - How To Apply Papaya On Face In Summer In Hindi

पपीते को स्किन पर रब करें

आप चाहें तो पपीते को सीधे तौर पर त्वचा पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के छिलके और बीज को हटा दें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दें। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से रब करें। ऐसा करने से त्वचा को ठंडक मिलेगी। साथ ही, त्वचा की जलन और रेडनेस भी कम होगी।

पपीता और मुल्तानी मिट्टी

गर्मियों में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। साथ ही, त्वचा पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल भी हट जाता है। पपीते और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा नैचुरली ग्लोइंग बनेगी। इसके लिए 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

How-To-Apply-Papaya-On-Face

इसे भी पढ़ें: पपीते से करें घर पर फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो और निखार

पपीता और खीरे का रस

गर्मियों में चेहरे को साफ करने के लिए आप पपीते का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच खीरे का रस और 1-2 बूंदें विटामिन ई ऑयल की मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की 2-3 मिनट तक मसाज करें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। पपीता चेहरे पर मौजूद गंदगी को क्लीन करने में मदद करता है। वहीं, खीरा चेहरे को ठंडक प्रदान करने के साथ ही टोन भी करेगा।

पपीता और एलोवेरा

आप चाहें तो गर्मियों में पपीते और एलोवेरा का फेस पैक तैयार करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ई त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। वहीं, पपीता त्वचा के डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसके नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

गर्मियों में चेहरे पर इन 4 तरीकों से पपीता लगाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई एलर्जी है तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें।

Read Next

गर्मियों में ठंडक के लिए चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 आसान तरीके

Disclaimer