
मसूड़ो के रोग आपकी याद्दाश्त को भी प्रभावित कर सकते है । इस बार में विस्तार से जानने के लिए ये खबर पढ़े।
स्वस्थ मसूड़े ना सिर्फ दांतों के लिए जरूरी होते बल्कि हमारी याद्दाश्त को भी प्रभावित करते है। सुनने में भले ही थोड़ा सा अजीब लगे पर एक शोध के मुताबिक मसूड़ों के रोग आपका याद्दाशत को प्रभावित कर सकते है। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैंप्टन की शोध इस बात खुलासा करती हैय।
क्या कहती है शोध
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने इस अध्यान में पाया कि अल्जाइमर के शुरुआती दिनों में मरीज यदि मसूड़े के रोग से ग्रस्त है तो उसकी स्मरण शक्ति में तेजी से कमी आती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मसूड़े के रोग भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया की गति को बढ़ा देता है। साथ ही मानसिक रोग अल्जाइमर को तेजी से बढ़ाने में योगदान देता है। मसूड़ों की बीमारी पीरियोडोंटिस का याददाश्त कम होने से सीधा संबंध है।पीरियोडोंटिस से पीड़ित व्यक्ति में मसूड़ों की अंदरूनी सतह और हड्डियां दांतों से दूर हो जाती हैं और अनमें पॉकेट बन जाते हैं। जिस कारण दांतों और मसूड़ों के बीच मौजूद इस छोटी-सी जगह में गंदगी इकट्ठी होने लगती है और मसूड़ों और दांतों में संक्रमण फैल जाता है।
मसूड़े के रोग का इलाज अल्जाइमर्स के इलाज का अच्छा विकल्प हो सकता है।
Image Source-Getty
Read More article on Health News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।