Doctor Verified

मोटापा सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करती है? डॉक्टर से जानें

How Obesity Affects Sex Life In Hindi: मोटापे के कारण हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं और एनर्जी का स्तर गिर जाता है। इससे सेक्स ड्राइव कम होने लगती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापा सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करती है? डॉक्टर से जानें


How Obesity Affects Sex Life In Hindi: मोटापा अपने आपमें भले कोई बीमारी न हो, लेकिन यह कई बीमारियों की वजह जरूर बनता है। मोटापा यानी बढ़ते वजन के कारण डायबिटीज, थाइरायड जैसी न जाने कितनी बीमारियां हो सकती है। यही नहीं, मोटापा रोजमर्रा के कामकाज को भी प्रभावित करता है। यहां तक कि सेक्स लाइफ भी मोटापे के कारण अफेक्टेड होती है। क्या आपको यह जानकर आश्चर्य हुआ है? विशेषज्ञों की मानें, तो मोटापा सेक्स लाइफ के लिए बहुत बुरा साबित होता है। क्या आप जानना है कि मोटापा सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करता है? इस संबंध में हमने नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की।

हार्मोनल असंतुलन- Hormonal Changes

मोटापे के कारण हार्मोन में काफी बदलाव देखने को मिलता है। सेक्स हार्मोन भी मोटापे की वजह से अफेक्ट होते हैं। सेक्स हार्मोन में आई कमी की वजह से महिला या पुरुष में सेक्स की चाह कम होने लगती है। यहां तक कि लिबिडो में भारी कमी देखने को मिलती है। लिबिडो यानी सेक्स की डिजायर। अब लिबिडो में कमी आ जाए,तो सेक्स डिजायर अपने आप कम होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: दांपत्य जीवन में प्यार और आकर्षण हैं जरूरी, मोटापे को रिश्तों पर न होने दें हावी

बॉडी को लेकर शर्मिंदगी- Body Shaming

महिलाएं अपनी बॉडी इमेज को लेकर कॉफी कॉन्शस होती हैं। अगर उन्हें यह अहसास हो जाए कि उनका पार्टनर उनकी बॉडी को पसंद नहीं करता है, तो इससे उनकी सेक्सुअल डिजायर कम होने लगती है। यहां तक कि एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिपोर्ट से भी यह साबित होता है कि अगर महिला शारीरिक रूप से अपने बॉडी को लेकर सैटिस्फाईड नहीं है, तो इससे उसके लिए सेक्स की चाह बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है।

इसे भी पढ़ें: सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, बढ़ेगा सेक्स टाइमिंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Vijay Dahiphale (@drvijaydahiphale)

इरेक्टाइल डिसफंक्शन- Erectile Dysfunction

मोटापा, महिलाओं की तरह पुरुषों को भी प्रभावित करता है। एनसीबीआई के अनुसार, "मोटापा पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित करता है। विशेषकर उनकी स्पर्म कांउट कम हो जाते हैं। हालांकि, यह माना जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी में कमी आती है। जबकि, मोटापा कम उम्र में ही स्पर्म क्वालिटी को कम कर सकता है।"

इसे भी पढ़ें: सेक्स की इच्छा में कमी (लो लिबिडो) बताती है आपकी सेहत हाल, डॉक्टर से जानें स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव

परफॉर्मेंस पर असर- Performance Pressure

मोटापा सेक्स परफॉर्मेंस पर भी असर डालता है। यह बात तो आप सभी जानते होंगे कि मोटापे के कारण दौड़-भाग करना काफी मुश्किल हो जाता है। सीढ़ियां-चढ़नते उतरते समय भी मोटे लोगों की सांस फूल जाती है। कुछ ऐसा ही सेक्स प्रक्रिया के दौरान होता है। सेक्स प्रक्रिया में पुरुषों को काफी एनर्जी की जरूरत होती है। अगर उनमें स्टैमिना की कमी हुई, तो क्लाइमेक्स तक पहुंचने से पहले ही वह थक सकता है और प्रक्रिया बीच में रुक सकती है। इस तरह की सिचुएशन पुरुषों के लिए काफी शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। इसलिए, मोटे लोगों पर अक्सर अपने सेक्स परफॉर्मेंस को लेकर टेंशन देखने को मिलती है।

बीमारियों की वजह- Causes Of Diseases

जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि मोटापा कई तरह की बीमारियों की वजह बन सकता है। इसमें टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम, थारायड आदि। इस तरह की बीमारियों के कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। कई लोग इस तरह की बीमारियों से डील करने के लिए तरह-तरह की दवाईयों का सेवन करते हैं और ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। ऐसे ट्रीटमेंट या मेडिसिन लेने का सेक्स ड्राइव पर बुरा असर पड़ता है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि मोटापे के कारण होने वाली बीमारियां भी सेक्स ड्राइव को प्रभावित करती हैं।

image credit: freepik

Read Next

Crying Side Effects: हर बात पर रोने लगते हैं आप? तो जान लें ज्यादा रोने के नुकसान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version