Doctor Verified

Normal Delivery Stitches: नॉर्मल डिलीवरी में लगे टांकों को ठीक होने में कितना समय लगता है? डॉक्टर से जानें

Normal Delivery Stitches Recovery: नॉर्मल डिलीवरी के बाद भी महिलाओं को टांकें लगाए जाते है, जिसे ठीक होने में समय लगता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Normal Delivery Stitches: नॉर्मल डिलीवरी में लगे टांकों को ठीक होने में कितना समय लगता है? डॉक्टर से जानें


Normal Delivery Stitches Recovery: वजाइना से होने वाली डिलीवरी के बाद भी महिलाओं को टांके लगाए जाते हैं। दरअसल, नॉर्मल डिलीवरी में बच्चे को निकालने के लिए वजाइना और पेरिनियम के बीच का हिस्सा काफी खिंच जाता है। इतना ही नहीं बच्चे को निकालने के लिए वजाइना और पेरिनियम के बीच एक छोटा कट लगाया जाता है। इस कट को भरने के लिए टांके लगाए जाते हैं।

मेडिकल की भाषा में इस कट को एपीसीओटोमी कहा जाता है आमतौर पर, यह कट लगभग 4 इंच लंबा होता है। नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांकों की देखभाल कैसे की जाती है, इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां मौजूद हैं, लेकिन नॉर्मल डिलीवरी के टांकों को भरने में कितना वक्त लगता है इसकी जानकारी ज्यादा मौजूद नहीं है। आज इस लेख में गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से जानेंगे इस सवाल का जवाब।

 

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

नॉर्मल डिलीवरी में लगे टांके को ठीक होने में कितना समय लगता है? - How much time do stitches take to heal after normal delivery?

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, नॉर्मल डिलीवरी के बाद आए टांकों को भरने में कितना समय लग सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बच्चे के जन्म के बाद महिला को कितना आराम मिल रहा है। आमतौर पर नॉर्मल डिलीवरी के बाद आए टांकों को भरने 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है। हालांकि इस दौरान टांके सिर्फ घुलते हैं, यह पूरी तरह से रिकवर नहीं होते हैं। नॉर्मल डिलीवरी के बाद घाव कितनी जल्दी भरता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके एपीसीओटोमी का कट कितना गहरा था। डॉक्टर का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी के दौरान आए टांके 45 से 50 दिनों के भीतर पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। इसके बाद महिलाएं नॉर्मल तरीके से घर के हल्के-फुल्के काम कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनम कपूर ने दी अनार का जूस पीने की सलाह, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Guide to C-Section Recovery: What New Moms Need to Know | OnlyMyHealth

डॉ. आस्था का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी के बाद कुछ समय तक महिलाओं को मल त्याग करने और पेशाब करने में परेशानी महसूस हो सकती है। इतना ही नहीं, पेशाब त्याग करते समय जलन, खुजली और दर्द की समस्या भी देखी जाती है। इसलिए नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांकों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। साथ ही डिलीवरी के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, ताकि भविष्य में महिला को किसी तरह की परेशानी न आए।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण

नॉर्मल डिलीवरी के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?- What things should be kept in mind after normal delivery?

नॉर्मल डिलीवरी के बाद आए टांकों में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए महिलाओं को कुछ समय तक ज्यादा देर तक न बैठें। जहां तक संभव हो बिस्तर पर ही आराम करें। बैठने से आपके शरीर का भार आपके पेल्विक फ्लोर पर पड़ता है। इसलिए नॉर्मल डिलीवरी के बाद लंबे समय तक बैठने के लिए मना किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः भारत में महिलाओं में सबसे कॉमन हैं ये 5 कैंसर, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

Here Are Some Healthy Drinks For Post-Term Pregnancy And Delivery |  OnlyMyHealth

टांके जल्दी से भर जाए और उसमें किसी भी तरह का इंफेक्शन न हो इसके लिए टांको की गर्म पानी से सिकाई करें। एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करें।

टांकों पर किसी तरह का दबाव न पड़े, इसके लिए टाइट कपड़े जैसे की पैंट या जींस को पहनने से बचें।

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

मैमोग्राफी या अल्‍ट्रासाउंड: ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए कौन-सा विकल्प है ज्यादा सही? डॉक्टर से जानें

Disclaimer