Expert

1 दिन में कितना खसखस खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जान लें इसकी सही मात्रा

खसखस, जिसे पोस्ता दाना भी कहते हैं, इसका सेवन लोग अलग-अलग समस्याओं में करते हैं लेकिन आज हम जानेंगे इस खाने की सही मात्रा (khas khas to eat per day) और ये भी कि ज्यादा सेवन से क्या होगा?
  • SHARE
  • FOLLOW
1 दिन में कितना खसखस खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जान लें इसकी सही मात्रा


खसखस के बीजों को भारतीय व्यंजनों में तरह-तरह से शामिल किया जाता है। ये न सिर्फ किसी रेसिपी को सुंदर रूप दे सकते हैं बल्कि, इसके टैक्सचर को भी गाढ़ा और बेहतर बना सकते हैं। दुनियाभर में बहुत से लोग जो कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं वे दूध में खसखस के बीजों को मिलाकर लेते हैं। इसके अलावा इन बीजों की खास बात ये है कि जिन भी लोगों को हड्डियों और टिशूज से जुड़ी समस्याएं हैं उनके लिए ये एक कारगर देसी इलाज हो सकते हैं। इन बीजों में मैग्निशियम और कुछ हेल्दी फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि जोड़ों के काम काज को बेहतर बनाकर इन्हें हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा भी सेहत के लिए खसखस के बीजों का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है लेकिन आज हम प्रिया पालीवाल, चीफ डाइटिशियन, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट दिल्ली से जानेंगे कि 1 दिन में इसे कितना खाना चाहिए और अगर हम इन बीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तो इससे हमारी सेहत पर कैसा असर होगा?

1 दिन में कितना खसखस खाना चाहिए- Ek din me kitna khaskhaskhana chahiye

डाइटिशियन प्रिया पालीवाल बताती हैं कि खसखस (पोस्ता) का सेवन सामान्यतः रोजाना 5 से 10 ग्राम यानी लगभग एक से दो चम्मच तक करना सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, ये मात्रा शरीर पर इसके असर, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, उम्र और अन्य खानपान पर भी निर्भर करता है लेकिन अगर आप एक स्वास्थ व्यक्ति हैं तो आपके लिए 1 चम्मच खसखस का सेवन फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में खस का पानी पीना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

ज्यादा मात्रा में खसखस खाने के नुकसान-Jyada matra me khaskhas khane ke nuksan

डाइटिशियन प्रिया पालीवाल बताती हैं कि जिस तरह किसी भी चीज का ज्यादा सेवन सही नहीं है ठीक उसी प्रकार खसखस बहुत ज्यादा मात्रा में लेना भी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है। इससे ज्यादा खसखस खाने से पेट में अनचाही गैस, अपच या पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है।

stomach_issues

इतना ही नहीं इसके सेवन का असंतुलित तरीका शरीर में कैलोरी बढ़ा सकता है और इससे आपका वजन भी बढ़ सकता है। साथ ही खसखस के बीजों में फाइबर की भी अच्छी मात्रा होती है और जब आप इसे ज्यादा मात्रा में लेते हैं ये फाइबर शरीर का पानी सोख सकता है जिससे कब्ज की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत और घने बाल चाहते हैं? खसखस का इन तरीकों से करें इस्तेमाल

इसलिए खसखस को संतुलित मात्रा में ही सेवन करें, और अगर किसी व्यक्ति को पाचन संबंधी समस्या या एलर्जी हो तो उसकी मात्रा कम रखें या डॉक्टर से सलाह लें। बच्चे और बुजुर्ग खसखस की मात्रा और सेवन के तरीके पर विशेष ध्यान दें। अपनी उम्र और सेहत के अनुसार खसखस खाने की सही मात्रा जानने के लिए डॉक्टर से बात करें ताकि आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या न हो।

Read Next

क्या सच में मूड स्विंग की समस्या में केला खाना फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 17, 2025 11:40 IST

    Published By : पल्लवी कुमारी

TAGS