एंटी डिप्रेशन दवाओं का सेवन करना सेहत पर बुरा असर डालता है,ऐसे में गर्भावस्था के दौरान इनका सेवन करना शिशु के दिमागी विकास को प्रभावित करता है। यह रिसर्च अमेरिका के हेलिस्ंकी यूनिवर्सिटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में की गई है।
शोधकर्ताओं कके मुताबिक काफी सावधानी से इस दवा के बच्चों के ब्रेन पर असर का अध्ययन किया गया है।उन्होने बताया कि इसमें बच्चों की ब्रेन एक्टिविटी में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं।
हालांकि नवजात शिशु के ब्रेन में आए ये बदलावों पर मां के मनोवैज्ञानिक लक्षणों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मां के ड्रग ट्रीटमेंट का असर बच्चों के ब्रेन पर पड़ता है।
रिसर्च में पाया गया कि एंटीडिप्रेसेंट दवाओं की वजह से शिशु के ब्रेन हेमीस्फीयर्स के बीच कम कम्यूनिकेशन हो पाता है, वहीं कॉर्टिकल रिद्म के बीच भी कमजोर सिंक्रोनाइजेशन होता है।
Image Source-Getty
Read More Article on Health News in Hindi