जघन्य अपराध के अधिकांश मामलों में पुरुष ही शामिल होते हैं, लेकिन इस प्रकार के अपराध में महिलाएं भी शामिल होती हैं। लेकिन एक शोध से जानकारी मिली है कि जो महिलाएं हत्या जैसे अपराध में शामिल होती हैं, वे पुरुष अपराधियों के मुकाबले काफी अलग होती हैं। शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि पुरुष और महिला अपराधियों के बीच पीड़ितों के मामले में, उनके द्वारा किए गए हत्या के तरीके में, वह जगह जहां अपराध किया गया, उसमें और अपराधी की पृष्ठभूमि में काफी अंतर होता है। यह शोध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फोरेंसिक मेंटर हेल्थ में प्रकाशित किया गया है, जो स्वीडन और कुछ अन्य देशों में किया गया, जहां अपराध की दर काफी कम है।
इस शोध में स्वीडन में साल 1990 से 2010 के बीच हुए हत्या के सभी मामलों का अध्ययन किया गया। उपरोक्त समयावधि में स्वीडन में हत्या के 1570 मामले थे, जिसमें 1420 (90.4 फीसदी) पुरुषों द्वारा किए गए थे और 150 (9.6 फीसदी) महिलाओं द्वारा किए गए थे। जांच की अवधि के दौरान अपराधियों में महिला और पुरुष का अनुपात स्थिर था। शोधकर्ताओं में से एक गुटेनवर्ग विश्वविद्यालय के साहलग्रेनस्का अकादमी के शोधार्थी थॉमस नील्सन का कहना है, “इसमें महिला और पुरुष अपराधियों के बीच अधिक स्पष्ट अंतर देखा गया, जैसे वयस्क और अवयस्क पीड़ित (15 साल से कम उम्र) को लेकर।”
नील्सन के अनुसार, “महिला अपराधियों से पीड़ित ज्यादातर वयस्क पुरुष या फिर अंतरंग साथी रहे हैं। महिला अपराधियों ने इन पीड़ितों की हत्या ज्यादातर मामलों में किसी न किसी कारण से की और उनमें से ज्यादातर की हत्या चाकू से की गई।” महिला अपराधी और पुरुष अपराधी के बीच एक दूसरा अंतर यह भी था कि महिला अपराधी और पीड़ित के बीच पहले भी कई बार हिंसा की घटनाएं देखी गई। साथ ही महिलाओं ने ज्यादातर अपराध घर की चारदीवारी के अंदर किया। हालांकि सभी मामलों में ज्यादातर अपराध घर के अंदर ही हुए, लेकिन महिला अपराधियों के मामले में यह अधिक सामान्य है। महिला अपराधियों के 10 मामलों में से नौ मामलों में अपराध घर पर ही हुआ।
Image Source : Getty
Read More Health News in Hindi