वियाग्रा हो सकता है हार्ट अटैक से निजात पाने में कारगर

हाल में हुए एक अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि नीली रंग की छोटी सी वियाग्रा की गोली पुरुषों में ना सिर्फ सेक्स उत्तेजना बढ़ाती है बल्कि यह हार्ट अटैक से भी बचाव कर सकती है। चलिए विस्तार से जानें खबर -
  • SHARE
  • FOLLOW
वियाग्रा हो सकता है हार्ट अटैक से निजात पाने में कारगर

हाल में हुए एक अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि नीली रंग की छोटी सी वियाग्रा की गोली पुरुषों में ना सिर्फ सेक्स उत्तेजना बढ़ाती है बल्कि यह हार्ट अटैक से भी बचाव कर सकती है। वैज्ञानिक एंड्रयू ट्रैफर्ड ने डेली एक्सप्रेस को बताया कि यह रिसर्च बेहद रोमांचक और ज्ञानप्रद है।


मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डायबिटीज़ से पीड़ित 6000 रोगियों का अध्ययन किया। इस सभी रोगियों को वियाग्रा खिलाया गया। गौरतलब है कि वियाग्रा खून के प्रवाह की गति में तेजी लाकर सेक्स पावर को बढ़ाता है।

 

 

Viagra And Heart Attack in Hindi

 

 

अध्ययन से तहत देखा गया कि वियाग्रा लेने के बाद डायबेटिक रोगियों में हार्ट की समस्याओं के बावजूद किसी तरह की हृदय संबंधी समस्या देखने को नहीं मिली।


एंड्रयू ट्रैफर्ड कहते हैं कि, इस अध्ययन से पता चला कि ड्रग्स प्राय: इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में प्रयोग होती है। वियाग्रा, वास्तव में हृदय समस्याओं से निजात पाने में धीरे-धीरे असर करता हुआ पाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो रोगी इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए वियाग्रा लिया या उस तरह का कोई और ड्रग्स लिया। हार्ट अटैक में दोनों के परिणामों में काफी कम फर्क पाया गया।



Image Source - Getty

Read More Health News In Hindi.

Read Next

जन्म के समय कम वज़न वाली महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समस्या

Disclaimer