Doctor Verified

मिसकैरेज के कितने दिन बाद दोबारा सेक्स शुरू कर सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Miscarriage Ke Bad Sex Kab Kar Sakte Hai: मिसकैरेज के बाद आपको सेक्स करने की शुरुआत कम से कम 2 सप्ताह बाद या जब तक ब्लीडिंग न रुक जाये तब तक नहीं करनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
मिसकैरेज के कितने दिन बाद दोबारा सेक्स शुरू कर सकते हैं? जानें डॉक्टर से


How Long Should You Wait To Have Sex After A Miscarriage in hindi: मिसकैरेज एक ऐसी घटना है, जिससे महिला को उबरने में बहुत समय लगता है। भले वह शारीरिक रूप से पूरी तरह ठीक हो जाए, लेकिन इसकी गहरी चोट महिलाओं के मन में कहीं बैठ जाती है। अक्सर महिलाओं को इस अवस्था से निकलने में उनके पार्टनर की मदद की जरूरत होती है। पार्टनर की मदद से वे अपने रोजमर्रा के कामकाज में लौट सकती हैं। यहां तक कि शारीरिक संबंध भी स्थापित कर सकती हैं। हालांकि, ज्यादातर कपल्स के मन में यह सवाल होता है कि मिसकैरेज के कितने दिन बाद दोबारा सेक्स किया (Miscarriage Ke Bad Sex Kab Kar Sakte Hai) जा सकता है? यह सवाल इसलिए भी जरूरी है कि ताकि महिला को यह पता हो कि मिसकैरेज के बाद रिकवरी मे कितना दिन लगता है और कब तक उन्हें सेक्सुअल गतिविधि से दूर रहना चाहिए। इस बारे में हमने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी मेढेकर से बात की।

मिसकैरेज के कितने दिन बाद दोबारा सेक्स शुरू कर सकते हैं?- How Long Do You Have To Wait To Have Sex After A Miscarriage In Hindi

sex-after-a-miscarriage-01

मिसकैरेज के कितने दिनों बाद दोबारा सेक्स (Miscarriage Ke Bad Sex Kab Kare) कर सकते हैं, इसका जवाब जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर मिसकैरेज किस प्रेग्नेंसी के किस माह में हुआ है? अगर मिसकैरेज पहली तिमाही में हुआ है, तो महिलाएं 2 सप्ताह बाद या ब्लीडिंग रुकने के बाद फिर से सेक्स शुरू कर सकती हैं। वहीं, अगर दूसरी तिमाही में ऐसा हुआ है, तो महिला की बॉडी को रिकवरी के लिए अधिक समय लगता है। इसके अलावा, इस समय तक महिला अपने गर्भ में पल रहे शिशु से अधिक लगाव महसूस करने लगती है। इसलिए, इस दौरान मानसिक स्थिरता लाने में भी समय लगता है। ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जब तक कि महिला खुद को मेंटली और फिजिकली फिट नहीं मानती है, तब तक उन्हें सेक्स करने से बचना चाहिए। हां, मिसकैरेज के बाद जब भी सेक्स प्रक्रिया शुरू करें, बेहतर होगा कि एक बार डॉक्टर से कंसल्ट करें। विशेषज्ञ आगे सलाह देते हैं कि मिसकैरेज के बाद महिलाओं को करीब 2 सप्ताह तक इसलिए इंतजार करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान महिला का गर्भाशय बहुत नाजुक होता है। जरा-सी गलत एक्टिविटी के कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, गर्भपात के बाद कुछ महीनों तक गर्भनिरोधक का उपयोग करना भी महत्वपूर्ण है। महिलाओं के लिए दोबारा गर्भधारण करने से पहले पूरी तरह से ठीक होना बहुत जरूरी है। कृपया अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करें। बहरहाल, कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मिसकैरेज के बाद कम से कम 2 सप्ताह का इंतजार जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: गर्भपात (मिसकैरिज) के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? डॉक्टर से जानें इस दौरान जरूरी सावधानियां

कैसे जानें कि मिसकैरेज के बाद बॉडी सेक्स के लिए तैयार नहीं है?

sex-after-a-miscarriage-02

जैसा कि यह स्पष्ट हो गया है कि मिसकैरेज के बाद कम से कम दो सप्ताह बाद सेक्स को फिर से शुरू किया जा सकता है। लेकिन, कुछ संकेतों पर गौर करें, ताकि आपको पता चल सके कि बॉडी सेक्स के लिए तैयार है या नहीं-

  • मिसकैरेज के बाद जब तक ब्लीडिंग न रुके, तब तक सेक्स न करें। इस कंडीशन में सेक्स करने से इंफेशन हो सकता है।
  • अगर आपको ब्लीडिंग होने के साथ-साथ बुखार भी आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी हील नहीं हो रही है। रिकवरी धीमी है। ऐसे में आवश्यक है कि आप सेक्स की शुरुआती फिलहाल न करें। अपने ट्रीटमेंट पर ध्यान दें।
  • अगर आपको मिसकैरेज के बाद लोअर एब्डमेन में काफी ज्यादा दर्द हो रहा है, तो भी समझ जाएं कि सेक्स करने का सही समय नहीं आया है।
All Image Credit: Freepik

Read Next

मेनोपॉज के दौरान शारीरिक संबंध बनाते हुए होता है दर्द? ये 5 टिप्स करेंगे आपकी मदद

Disclaimer