चालान की नोकझोंक में बहस के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत, जानें तनाव कैसे बनता है हार्ट अटैक का कारण

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की जांच के दौरान चालान के डर से एक युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। एक्सपर्ट से जानें अचानक तनाव के कारण क्या हार्ट अटैक आ सकता है? और क्या हैं इसके लक्षण?
  • SHARE
  • FOLLOW
चालान की नोकझोंक में बहस के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत, जानें तनाव कैसे बनता है हार्ट अटैक का कारण


नए नियमों के मुताबिक ट्रैफिक नियमों का पालन न करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर लिया जाने वाले चालान की रकम पहले की अपेक्षा कई गुना अधिक बढ़ा दी गई है। बढ़े हुए जुर्माने की रकम सिर्फ जेब पर ही नहीं, किसी-किसी इंसान के दिमाग पर भी भारी पड़ रही है। मंगलवार को नोएडा में एक अनोखा मामला सामने आया जब चालान करने की धमनी देने के कारण एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक के दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

खास बात ये है कि मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उनके परिवार में हार्ट की बीमारियों से जुड़ा कोई इतिहास नहीं है। वहीं पुलिस के बयान के अनुसार मृतक डायबिटीज से पीड़ित था, जिसके कारण उसे हार्ट अटैक आया।

इस घटना से एक बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या बहुत ज्यादा तनाव के कारण व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ सकता है? इस बारे में हमने सिद्धार्थ नगर के चिकित्साधिकारी डॉ. राम आशीष से बात की और उनकी राय ली।

इसे भी पढ़ें:- हार्ट अटैक आने या इसके लक्षण महसूस होने पर तुरंत करें ये 7 काम, बच जाएगी आपकी जान

ज्यादा तनाव से आ सकता है हार्ट अटैक?

डॉ. राम आशीष बताते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जब अचनाक से बहुत ज्यादा तनाव लेता है, तो उसको अचानक हार्ट अटैक आ सकता है, मगर ये बहुत रेयर मामला है। दरअसल बहुत अधिक दुख या गुस्से की स्थिति में व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस स्थिति को इमोशनल स्ट्रेस कह सकते हैं। बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के कारण दिल को खून पंप करने में मुश्किल आती है। इसे ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम भी कहते हैं। बहुत अधिक स्ट्रेस के कारण धमनियों में खून के थक्के जमने भी शूरू हो सकते हैं, जिससे दिल तक ऑक्सीजनयुक्त खून न पहुंचने के कारण व्यक्ति को हार्ट अटैक आ सकता है।

दिल के रोगियों को ज्यादा खतरा

डॉ. आशीष के मुताबिक इस तरह के हार्ट अटैक का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो लोग पहले से ही दिल की बीमारियों के शिकार होते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को पहले हार्ट अटैक आ चुका है, उन्हें भी ऐसे मौकों पर सीवियर हार्ट अटैक आ सकता है। दिल के रोगियों के लिए छोटा-मोटा तनाव भी कई बार जानलेवा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- साइलेंट हार्ट अटैक में नहीं दिखते गंभीर लक्षण, 8 सामान्य दिखने वाले संकेतों को न करें नजरअंदाज

क्या हैं स्ट्रेस के दौरान हार्ट अटैक के लक्षण

कोई व्यक्ति जब बहुत अधिक दुख-खुशी या दिल दहला देने वाली खबर या घटना से गुजरता है, तो उसमें अचानक आने वाले इन बदवालों से आप जान सकते हैं कि उसे हार्ट की कोई समस्या है या नहीं।

  • खबर सुनते ही व्यक्ति का चौंकना, चिल्लाना और रोने लगना।
  • अचाकन व्यक्ति के सीने में तेज दर्द, गर्दन में दर्द होना।
  • व्यक्ति के जबड़े अकड़ने लगना, जैसे पैरालिसिस के मामलों में होता है।
  • कंधों और पीठ में तेज दर्द होना।
  • अचानक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होना।
  • शरीर से ठंडा पसीना आना।
  • चक्कर खाकर गिर जाना

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

दुबले-पतले लोग जल्दी होते हैं फैटी लिवर (Fatty Liver) का शिकार, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

Disclaimer