Doctor Verified

बच्चों के विकास में Building Block Games किस तरह फायदेमंद होते हैं? जानें एक्सपर्ट से

बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स बच्चों की मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में फायदेमंद होते हैं। एक्सपर्ट से जानें बच्चों के विकास के लिए इन गेम्स के फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के विकास में Building Block Games किस तरह फायदेमंद होते हैं? जानें एक्सपर्ट से


What are the Benefits of Building Blocks Game: बच्चों को बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स काफी ज्यादा पसंद होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनके रंग-बिरंगे ब्लॉक को जोड़ने में बच्चों को अच्छा लगता है। बच्चों के लिए मिलने वाले ज्यादातर गेम्स में बिल्डिंग ब्लॉक काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। ये गेम्स सभी उम्र के बच्चे खेल सकते हैं। एक साल की उम्र से लेकर 5-6 साल की उम्र तक बच्चों को यह गेम्स बहुत ज्यादा पसंद होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये केवल गेम्स नहीं बल्कि बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए एक्सरसाइज की तरह होते हैं। जब बच्चे इन पर फोकस करते हैं, तो इससे उसका मानसिक विकास होता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए साइकेट्रिस्ट डॉ अंकित दराल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख में जानें बच्चों के लिए इन गेम्स के फायदे। 

BLOCK

बच्चों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स के फायदे- Benefits of Building Block Games For Children

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स बढ़ती है- Increase Problem Solving Skills

बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स खेलने से बच्चों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स बढ़ती है। क्योंकि इससे बच्चा किसी चीज को सुलझाने में दिमाग लगाता है। इससे बच्चे को बैलेंस बनाने, चीजे सुलझाने में मदद मिलती है। साथ ही, सब्र रखने और एक ही चीज को बार-बार ठीक करने में मेहनत करने में मदद मिलती है। 

मोटर स्किल्स- Motor Skills 

बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स बच्चे में मोटर स्किल्स बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे बच्चे को नई चीजे सीखने में मदद मिलती है। ब्लॉक को सुलझाने में आंखें और हाथ एक साथ काम करते हैं। इससे बच्चे में फोकस करने और एक साथ कई चीजे करने की स्किल आती है। 

इसे भी पढ़ें- प्री-स्कूल जा रहा है बच्चा तो इन बातों का रखें ध्यान, इन 5 चरणों में विकास से बच्चा होगा तेज दिमाग

बच्चे क्रिएटिव बनते हैं- Develop Creativity

बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स खेलने से बच्चे की सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है। जब बच्चे बिल्डिंग ब्लॉक को सुलझाते हैं, तो उनमें क्रिएटिविटी आती है। इनसे बच्चे को नए आइडिया सोचने और कुछ नया सीखने में मदद मिलती है। 

सोशल स्किल्स आती हैं- Social Skills

जब बच्चे किसी बड़े या अपने दोस्तों के साथ ब्लॉक गेम्स खेलते हैं, तो इससे उनमें सोशल स्किल्स आती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसे में वो किसी साथी के साथ प्रॉब्लम सॉल्व करना सीखते हैं। इससे बच्चों में चीजे बांटने, नई चीजों में दिमाग लगाने और साथ में एक्टिविटी करना सीखने में मदद मिलती है। इससे उनमें सोशल होने और बातचीत करना सीखने में मदद मिलती है। 

इमोशनल डेवलपमेंट- Emotional Development

यह गेम्स बच्चों में इमोशनल डेवलपमेंट करने में भी मदद करते हैं। ब्लॉक गेम्स सॉल्व करना बच्चे के लिए टास्क की तरह होता है। जब बच्चा इसे सुलझाता या बनाता है, तो उसमें कॉन्फिडेंस आता है और नई चीजे सीखने में मदद मिलती है। इससे बच्चे में कोई भी टास्क एंड तक करने और गोल पूरा करना सीखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के विकास के लिए जरूरी हैं ये 6 पोषक तत्व, जानें इनके सोर्स

बच्चों के मानसिक विकास के लिए उन्हें बिल्डिंग ब्लॉक गेम्स की आदत बनाना जरूरी है। इसके साथ ही, अन्य चीजे सीखना भी फायदेमंद होता है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर जरूर करें। 

 

Read Next

इमोशनल स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer