How Are Sexual Infections Transmitted: यौन संचारित रोग (STD) को यौन संक्रमण के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी आमतौर पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलती हैं और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण गंभीर हो सकती हैं। एसटीडी को लेकर जानकारियों की कमी के कारण लोग इनका शिकार हो जाते हैं। यौन संचारित बीमारियों को लेकर लोगों में तमाम तरह के मिथक भी प्रचलित हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि यौन संक्रमण या यौन संचारित बीमारियां सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से ही होती हैं, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यह बीमारी कई तरह से फैल सकती है। विश्वा स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यौन संक्रमण या यौन संचारित बीमारियां हर साल 376 मिलियन लोगों को प्रभावित करती हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं यौन संक्रमण कैसे फैलता है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए।
यौन संक्रमण कैसे फैलता है?- How Are Sexual Infections Transmitted in Hindi
दुनियाभर में हर साल लगभग 300 मिलियन से ज्यादा लोग क्लैमाइडिया, ट्राइकोमोनिएसिस, सिफलिस और गोनोरिया जैसे यौन संचारित संक्रमण का शिकार होते हैं। असुरक्षित यौन संबंध से लेकर सुइयों के इस्तेमाल और ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसे माध्यम से यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इन बीमारियों के लक्षणों को सही समय पर पहचानकर इलाज लेने से मरीज की स्थिति ठीक हो सकती है। इलाज में देरी के कारण लाखों लोग इन बीमारियों की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: यौन संचारित बीमारी क्लैमाइडिया कैसे फैलती है? जानें इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के बारे में
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "यौन संबंध बनाते समय लगभग 30 से ज्यादा बैक्टीरिया, परजीवी और वायरस प्रसारित होते हैं। इनमें से लगभग 8 रोगाणुओं के कारण यौन संचारित संक्रमण या यौन संक्रमण फैलता है।" यौन संक्रमण गर्भधारण के समय मां के संक्रमित होने से बच्चे में भी आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों में STD (यौन संचारित बीमारियों) का संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में
यौन संक्रमण फैलने के लिए ये कारण प्रमुखता से जिम्मेदार होते हैं-
- असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण
- वायरस- एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और ह्यूमन पैपिलोमा के कारण
- जीवाणु और बैक्टीरिया के कारण
- ओरल शारीरिक संबंध बनाने पर
- संक्रमित सुइयों के इस्तेमाल से
- गर्भावस्था में मां के संक्रमित होने पर
- नशीली दवाओं के इस्तेमाल के कारण
- क्रमित व्यक्ति के ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण
यौन संक्रमण से बचने के लिए क्या करें?- How To Prevent Sexually Transmitted Diseases in Hindi
यौन संचारित संक्रमण या यौन संक्रमण से बचने के लिए आपको शारीरिक संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके अलावा फिजिकल रिलेशन से पहले और बाद में प्राइवेट पार्ट्स की अच्छी तरह से सफाई जरूर करें। इसके अलावा ओरल संबंध बनाते समय भी सावधानियों का ध्यान रखें। यौन संक्रमण सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से ही नहीं बल्कि संक्रमित सुइयों के इस्तेमाल से भी हो सकता है। इन चीजों का ध्यान रखने से आप यौन संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके अलावा यौन संचारित संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)