Doctor Verified

शराब आपकी नर्व्स (तंत्रिकाओं) को कैसे नुकसान पहुंचाती है? डॉक्टर से जानें

Can Alcohol Affects Nerves Health In Hindi: शराब पीने आपका नर्वस सिस्टम डैमेज हो सकता है, डॉक्टर से जानें यह कैसे तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शराब आपकी नर्व्स (तंत्रिकाओं) को कैसे नुकसान पहुंचाती है? डॉक्टर से जानें

Can Alcohol Affects Nerves Health In Hindi: जब हमारे शरीर में लिवर एंजाइम का पर्याप्त उत्पादन नहीं होता है, तो सबसे पहली चीज जिस पर आपको ध्यान देने की जरूरत होती है, वह है शराब। लेकिन क्या आप जानते हैं, शराब पीने से आपका लिवर ही नहीं, आपके नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंच सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, लंबे समय में यह आदत आपकी तंत्रिकाओं को डैमेज भी कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि हमारा दिमाग नर्वस सिस्टम के माध्यम से पूरे शरीर कोई प्रतिक्रिया करने के लिए आदेश देता है। अगर आपका नर्वस सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है, तो यह पैरालिसिस जैसी स्थिति का भी कारण बन सकता है। अब सवाल यह उठता है कि शराब नर्वस सिस्टम को कैसे प्रभावित कर सकती है और हमारे तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहरावत (MD, DM- Neurology, AIIMS Delhi) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं..

Can Alcohol Affects Nerves Health In Hindi

शराब नर्व्स (तंत्रिकाओं) को कैसे नुकसान पहुंचाती है- How Alcohol Affects Nerves Health In Hindi

डॉ. प्रियंका सहरावत के अनुसार, "यह सही है कि शराब का सेवन करने से आपके नर्वस सिस्टम और तंत्रिकाओं को भी नुकसान पहुंच सकता है। अल्कोहल इंड्यूस्ड न्यूरोपैथी (Alcohol Induced Neuropathy) इसका एक बड़ा उदाहरण है। जब आप शराब का सेवन करते हैं, तो इसमें मौजूद टॉक्सिन्स सीधे तौर पर हमारी तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इनकी वजह नर्व डैमेज की स्थिति भी पैदा हो सकती है।"

इसे भी पढ़ें: दिमाग और नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखेंगे ये फूड्स, ऐसे करें डाइट में शामिल

"इसके अलावा, जब आप शराब का सेवन करते हैं तो यह शरीर में बी विटामिन जैसे विटामिन बी1, बी12  के अवशोषण को बुरी तरह प्रभावित करता है, जिससे शरीर में इन विटामिन की कमी हो जाती है। इन विटामिन की कमी न्यूरोपैथी यानी तंत्रिकाओं के डैमेज होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। अगर किसी व्यक्ति की शराब पीने की वजह से तंत्रिकाएं डैमेज हो रही हैं, तो इसके शरीर में कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे, पैरों में जलन होना या जलन के साथ-साथ पैरों में सुन्नपन की समस्या, सुई चुभना और झनझनाहट भी महसूस हो सकती है।"

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ नर्वस सिस्टम के लिए बहुत जरूरी हैं ये 3 पोषक तत्व, जानें किन फूड्स में होते हैं मौजूद

डॉक्टर क्या सलाह देती हैं?

अगर किसी व्यक्ति कोई व्यक्ति शराब का नियमित सेवन करता है और अपने पैरों में ऊपर दिए गए लक्षण सामान्य से अक्सर नोटिस करता है, तो उसे ऐसी स्थिति में सीधे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इससे समय रहते स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है, क्योंकि अगर वे लंबे समय तक कोई उपचार नहीं लेते हैं और लगातार शराब का सेवन करते रहते हैं, तो इससे आपकी नर्वस सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

All Image Source: Freepik

Read Next

अपना लें बच्चों की तरह खुलकर जीने की ये 5 आदतें, सुधरने लगेगी मेंटल हेल्थ और हमेशा रहेंगे खुश

Disclaimer