स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम अक्सर कई तरह की साबुन का इस्तेमाल करते हैं। इन साबुन में इस्तेमाल होने वाला हानिकारक तत्व कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंचाते है। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए घर पर ही नेचुरल हैंड सोप तैयार किया जा सकता है। ये हैंड सोप लैवेंडर के फूल और ओटमील से तैयार किया जाता है। ये साबुन स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को मॉइस्चराइज भी करता हैं। इस साबुन से आप नहा भी सकते हैं। आइये जानते है लैवेंडर के फूल और ओटमील से सोप बनाने के तरीका और उसके फायदों के बारे में।
लैवेंडर के फूलों और ओटमील से सोप बनाने के लिए सामग्री
लैवेंडर फूल-1 कप
ओट्स- 1/4 कप
लैवेंडर ऑयल-1 बूंद
गुलाब जल-1 चम्मच
सोप बेस-1
सोप बनाने का तरीका
लैवेंडर के फूलों और ओटमील से सोप बनाने के लिए सबसे पहले फूलों को साफ कर लें। उसके बाद पिघलाने के लिए सोप बेस को टुकड़ों में काटकर बाउल में डालें और इसमें ओट्स और लैवेंडर डालें। इस मिश्रण में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और गुलाब जल की कुछ बूंदे भी डाल सकते है। अब इस मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें और 4 से 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। आपका साबुन तैयार है।
इसे भी पढ़ें- आंखों के नीचे डार्क सर्कल कम करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स
लैवेंडर के फूलों और ओटमील सोप के फायदे
- लैवेंडर के फूलों और ओटमील सोप पूरी तरह हैंडमेड साबुन है। ओट्स होने के कारण ये साबुन स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करेगा और स्किन पर ग्लो भी बढ़ाएगा।
- लैवेंडर के फूलों और ओटमील सोप से हाथ धोने से ये स्किन को पोषण देगा और स्किन को नमी को बनाए रखेगा।
- ये साबुन के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में सुधार होगा।
- ये साबुन केमिकल फ्री होने के कारण स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।
- लैवेंडर के फूलों और ओटमील सोप जेंटल क्लींजर होता है, जो स्किन की अंदरूनी सफाई करता है।
लैवेंडर के फूलों और ओटमील सोप स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik