
ध्यान दें कि दो मुंहे बालों के कारण अक्सर महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ता है। वहीं इसके कारण उनके बाल कमजोर, बेजान और रूखे नजर आते हैं और जल्दी झड़ते भी हैं। ऐसे में दो मुंहे बालों की समस्या को समय रहते रोकना जरूरी है। बता दें कि दो मुंहे बालों की समस्या ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से, तेज धूप में रहने से या गंदगी के कारण हो सकती है। ऐसे में बालों को उचित देखभाल की जरूरत है। बता दें कि होममेड मास्क इस समस्या को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर पर रहकर कैसे हेयर मास्क बना सकते हैं और इसके इस्तेमाल से दो मुंहे बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
एलोवेरा जेल और अरंडी के तेल से बना हेयर मास्क
चरण - 1 इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके पास एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल होना जरूरी है।
चरण - 2 अब आप सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को डालें।
चरण - 3 अब अच्छे से दोनों को मिलाएं।
चरण - 4 बने पेस्ट को 3 से 5 मिनट के लिए ढककर रख दें।
चरण - 5 अब बने मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों की सिरे तक ब्रश के माध्यम से लगाएं।
चरण - 6 तकरीबन 20 से 25 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
चरण - 7 अब अपने बालों को साधारण पानी से धो लें या आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चरण - 8 हफ्ते में इस मास्क का दो बार प्रयोग करने से दो मुंहे बालों की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मजबूत बालों के लिए ग्रीन टी से बनाएं हर्बल शैम्पू, जानें घर पर बने शैम्पू के फायदे
नोट - बता दें कि एलोवेरा जेल के अंदर कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो बालों को रूखा होने से बचाते हैं। वही ये गुण बालों को नमी भी प्रदान करते हैं। जबकि अरंडी का तेल बालों में नई जान डाल सकता है। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण बालों की कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है।
ग्लिसरीन और ऑर्गन ऑयल का हेयर मास्क
चरण - 1 बता दें कि इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके पास ग्लिसरीन, ऑर्गन ऑयल के साथ-साथ एलोवेरा जेल का होना भी जरूरी है।
चरण - 2 आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को निकालें और उसमें ग्लिसरीन और ऑर्गन ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
चरण - 3 अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
चरण - 4 अब बने मिश्रण को 2 से 3 मिनट के लिए ढककर रख दें।
चरण - 5 बने मिश्रण को ब्रश के माध्यम से बालों और जड़ों में लगाएं। तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें।
नोट - आप हफ्ते में इस हेयर मास्क का प्रयोग 2 से 3 बार कर सकते हैं। इसके करने से आपके बाल बेजान, रूखे और दो मुंहे तीनों समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे। बता दें कि ऑर्गन ऑयल के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। वही ये मुख्य रूप से एंटीऑक्सीडेंट तत्व का भी स्रोत है। ऐसे में ऑर्गन ऑयल का उपयोग बालों की कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है।
इसे भी पढ़ें- केमिकल वाले शैंपू कमजोर कर देते हैं बाल, घर पर ग्रीन टी से बनाएं हर्बल शैंपू और रोकें बालों का झड़ना
अंडा और शहद से बना हेयर मास्क
चरण - 1 इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके पास अंडे के साथ साथ शहद और दूध का होना भी जरूरी है।
चरण - 2 अब सबसे पहले एक कटोरी में अंडा की जर्दी को मिलाने के साथ-साथ और उसमें दूध और एक चम्मच शहद को भी मिलाएं।
चरण - 3 अब बने मिश्रण को 2 से 3 मिनट के लिए ढककर रख दें।
चरण - 4 उसके बाद ब्रश के माध्यम से बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक बने मिश्रण को अच्छे से लगाएं।
चरण - 5 अब 20 से 25 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
चरण - 6 उसके बाद साधारण पानी से या माइल्ड शैंपू से अपने बालों को अच्छे से धो लें।
नोट - इस हेयर मास्क का हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करने से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ऐसा करने से न केवल दो मुंहे बालों की समस्या दूर होगी बल्कि बालों का बेजान होना, रूखापन और बाल झड़ने की समस्या तीनों से छुटकारा मिल जाएगा।
केला और शहद से बनाए हेयर मास्क
चरण - 1 इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके पास केला और शहद होना जरूरी है। आप चाहे तो कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल की भी मिला सकते हैं।
चरण - 2 अब आप एक कटोरी में केले को अच्छे से मसल लें और उसमें कैस्टर ऑयल की दो से तीन बंदे डालें।
चरण - 3 अब आप शहद एक चम्मच और दही को एक चम्मच मिलाएं।
चरण - 4 अब बने मिश्रण को 2 से 3 मिनट के लिए ढककर रख दें।
चरण - 5 उसके बाद ब्रश के माध्यम से बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक बने मिश्रण को अच्छे से लगाएं।
चरण - 6 अब 20 से 25 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
चरण - 7 उसके बाद साधारण पानी से या माइल्ड शैंपू से अपने बालों को अच्छे से धो लें।
इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करने से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। बता दें कि इस हेयर मास्क से न केवल दो मुंहे बालों की समस्या दूर होगी बल्कि बालों की प्राकृतिक चमक भी लौट आएगी।
इसे भी पढ़ें- फास्ट हेयर ग्रोथ और घने बालों के लिए करें हेयर ग्रीस का इस्तेमाल, जानें इसके बारे में
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। लेकिन अगर आपको बालों से संबंधित कोई गंभीर समस्या है तो इन चीजों का इस्तेमाल करने से एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
इस लेख में फोटोज़ Freepik और shutterstock से ली गई हैं।
Read More Articles on Hair care in hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version