
गर्मियां शुरू होने के साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में टैनिंग, सनबर्न, हीट रैशेज, धूप से एलर्जी और एक्ने ब्रेकआउट जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं धूप न सिर्फ त्वचा का निखार कम करती है, बल्कि स्किन हेल्थ को नुकसान भी पहुंचाती है। इसलिए गर्मियों में उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो प्राकृतिक होने के साथ स्किन हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकें। अब जब बात प्राकृतिक चीजों की आए तो सदियों से अपनाए जा रहे घरेलू नुस्खों को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। ये न सिर्फ त्वचा पर ग्लो लाती हैं, बल्कि स्किन हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद करती हैं। इसी विषय पर गौर करते हुए आज हम लेकर आए हैं पपीता और गुलाब जल फेशियल जेल तैयार करने की विधि। ये जेल स्किन हेल्थ बेहतर बनाने के साथ त्वचा की कई समस्याओं के लिए रामबाण भी साबित हो सकते हैं।
आइए जानते हैं घर पर फेशियल जेल बनाने का तरीका (How to Make Facial Gel at Home)
घर पर पपीते से फेशियल जेल कैसे बनाएं (How to Make Papaya Facial Gel at Home)
पपाया फेशियल जेल तैयार करने के लिए एक बाउल में 5 से 6 चम्मच पपीते का गूदा या पल्प लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच एलोवेरा और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। आखिर में विटामिन ई की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे तैयार करने के बाद किसी कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। रात को सोने से पहले पपाया जेल से मसाज करें और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस फेशियल जेल को आप 15 से 20 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं।
इसे भी पढ़े- हरा नहीं चेहरे पर लगाएं लाल एलोवेरा जेल, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
जानिए कैसे फायदेमंद है पपाया जेल
पपाया में पपैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है। वहीं पपीते में विटामिन ए, सी, ई के साथ एंटीआक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो एजिंग प्रोसेस को धीमा करने के साथ त्वचा को पोषण देने और मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। वहीं एलोवेरा जेल में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो डार्क स्पॉट्स और कील मुहांसों की समस्या कम करके त्वचा को नमी देने में मदद करते हैं।
घर पर रोज फेशियल जेल कैसे बनाएं (How to Make Rose Facial Gel at Home)
रोज फेशियल जेल तैयार करने के लिए एक बाउल में 3 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए। इसके साथ ही इसमें 3 चम्मच रोज वॉटर और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। आखिर में विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें। इस जेल को रात को सोने से पहले या नहाने के 20 मिनट पहले चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।
इसे भी पढ़े- घर पर करें एलोवेरा जेल से फेशियल, नैचुरल तरीके से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती
जानिए कैसे फायदेमंद है रोज फेशियल जेल
गुलाब जल स्किन को टोन करके फ्रेशनेस लाने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल त्वचा को मॉइस्चराइज करके नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसमें हाइ़ड्रेटिंग गुण होते हैं, जिससे यह सनबर्न की समस्या से राहत दे सकता है। बादाम तेल का इस्तेमाल करने से रंगत में सुधार होने के साथ स्किन टोन भी बेहतर हो सकता है। इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की सूजन कम कर सकते हैं।
इस तरह पपीते और गुलाब से घर पर ही नैचुरल फेशियल जेल बनाकर आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।