त्वचा पर निखार के लिए घर पर करें पपीता और एलोवेरा फेशियल, जानें तरीका

Papaya And Aloe Vera Facial At Home: पपीता और एलोवेरा फेशियल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। आइए जानते हैं घर पर इस फेशियल को कैसे करें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर निखार के लिए घर पर करें पपीता और एलोवेरा फेशियल, जानें तरीका

चेहरे की समय-समय पर केयर करना काफी आवश्यक होता है। प्रदूषण, गलत खानपान और ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे का ग्लो चला जाता है। ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर आसानी से पपीते और एलोवेरा का फेशियल किया जा सकता है। ये नैचुरल होने के साथ स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। पपीता चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करता है। वहीं एलोवेरा स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है। आइए जानते हैं कैसे करें घर पपीते और एलोवेरा का फेशियल।

पपीते और एलोवेरा फेशियल का स्टेप 1

फेशियल शुरू करने से पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें। गुलाबजल या एलोवेरा जेल से चेहरे को कॉटन की मदद से साफ करें। चेहरे को साफ करने के लिए आप कच्चा दूध भी ले सकते हैं। चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद इसे सुखा लें।

पपीते और एलोवेरा फेशियल का स्टेप 2

चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद बारी है चेहरे की स्क्रबिंग की। इसके लिए पपीते को छोटे टुकड़ें में काट कर पल्प बनाएं। अब पपीते के पल्प में एक चम्मच चीनी और 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे की स्क्रबिंग करें। ये मिश्रण चेहरे की गंदगी को साफ करके पोर्स को ओपन करने में मदद करेगा जिससे फेस पैक के पोषक तत्व त्वचा अच्छी तरह एब्जॉर्ब कर पाएगी।

पपीते और एलोवेरा फेशियल का स्टेप 3

चेहरे की स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे को मसाज करें। मसाज करने के लिए पपीते के पल्प में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिला लें। दोनों को मिलाकर एक क्रीम तैयार करें। इस क्रीम को हाथ की हथेलियों पर लेकर चेहरे की मसाज सर्कुलर मोशन में करें। चेहरे की मसाज करने से चेहरे की झुर्रियों और डार्क सर्कल को कम करने में मदद मिलती है। इस क्रीम से मसाज करने से चेहरे को पोषण भी मिलता है।

पपीते और एलोवेरा फेशियल का स्टेप 4

क्रीम से चेहरे की अच्छे से मसाज करने के बाद चेहरे पर पैक लगाएं। चेहरे के लिए पैक बनाने के लिए पपीते के पल्प में शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। तीनों को अच्छे से मिलाकर पैक की तरह तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। इस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। 

Papaya And Aloe Vera Facial At Home

पपीते और एलोवेरा फेशियल के फायदे

पपीता और एलोवेरा का फेशियल स्किन को पोषण देता है।

पपीता और एलोवेरा स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं।

पपीता स्किन की टैनिंग को दूर करने में मददगार होता है।

पपीता और एलोवेरा डार्क सर्कल्स को कम करते हैं।

पपीता चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- केमिकल वाले शैंपू के बजाय दही से धोएं बाल, मिलेंगे ये फायदे

पपीते और एलोवेरा का फेशियल 15 दिनों में एक बार किया जा सकता है। ये त्वचा को एक्सफोलिएट करके त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। फेशियल करने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं। चेहरे पर पपीता और एलोवेरा लगाते समय अगर स्किन पर खुजली और रैशेज की समस्या लगे, तो तुरंत इसे फेस से हटा दें। चेहरे पर कोई कट या एलर्जी होने पर डॉक्टर से बात करके ही इसका प्रयोग करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

स्किन के लिए अदरक तेल के फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer