घर पर करें एलोवेरा जेल से फेशियल, नैचुरल तरीके से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया  जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर एलोवेरा जेल से फेशियल करने का तरीका क्या है?  
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर करें एलोवेरा जेल से फेशियल, नैचुरल तरीके से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती


एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन से लेकर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल हम कई तरीकों से करते हैं। कई लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एलोवेरा जेल का सेवन करते हैं। वहीं, स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या कभी आपने एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फेशियल के तौर पर किया है? जी हां, अगर आप बाहर फेशियल कराना नहीं पसंद करते हैं, तो एलोवेरा जेल से फेशियल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो (Can we do facial with aloe vera gel) सकता है। आज हम इस लेख में एलोवेरा जेल से घर पर फेशियल करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं घर पर एलोवेरा जेल से फेशियल करने का तरीका- 

घर पर कैसे करें एलोवेरा जेल से फेशियल (How to do Facial at Home with Aloe Vera )

घर पर फेशियल करने का स्टेप बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में- 

इसे भी पढ़ें - एलोवेरा और नींबू लगाने के फायदे: चेहरे की इन 5 समस्याओं को दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा जेल और नींबू का रस

स्टेप 1 में सबसे पहले करें क्लींजिंग 

फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे की क्लीजिंग करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से एलोवेरा जेल निकल लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। अब इससे 5 मिनट तक मसाज करें और फिर कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें।

स्टेप -2 में चेहरे की करें स्क्रबिंग

क्लींजिंग के बाद चेहरे की स्क्रबिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। इससे आपकी स्किन की मृत कोशिकाएं आसानी से हट जाती  हैं, जो स्किन को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। 

स्क्रबिंग करने के लिए कटोरी में 2 टीस्पून एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून चावल के आटे लें। अब इन सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें। करीब 2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। इस तरह स्क्रब करने से स्किन से एक्ने और पिंपल्स की परेशानी दूर हो सकती है।

स्टेप- 3 में चेहरे करें मसाज 

स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे की अच्छे से मसाज करें। इसके लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 1 टीस्पून शहद मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट तक मालिश करें। मसाज करने से स्किन पर निखार आ सकता है। फेशियल मसाज करने से आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है।

इसे  भी पढ़ें - ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए एलोवेरा का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल 

स्टेप 4 में लगाएं चेहरे पर फेस पैक

एलोवेरा फेस पैक तैयार (How can I use aloe vera to glow my face?) करने के लिएक 1 चम्मच चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक इस पैक को लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे  से धो लें। इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ सकती है।

एलोवेरा फेसपैक से स्किन की खूबसूरती पर नैचुरल निखार आ सकता है। साथ ही इससे साइड-इफेक्ट होने की संभावना काफी कम होती है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको पहले से स्किन पर किसी तरह की परेशानी है, तो इन पैक को लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

 

Read Next

20 की उम्र के बाद कैसी होनी चाहिए लड़कियों की डाइट? एक्सपर्ट से जानें एक परफेक्ट डाइट प्लान

Disclaimer