ऑयली स्किन बहुत से लोगों को परेशान करती है। दरअसल, ऑयली स्किन में एक्ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में ऑयली स्किन को साफ रखना और इसकी खास देखभाल करना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन के लिए सबसे जरूरी है कि आप स्किन को अंदर से साफ रखें। स्किन को अंदर से साफ रखने के लिए लोग महंगे-महंगे कई प्रकार के फेश वॉश इस्तेमाल करते हैं। पर इनके कुछ नुकसान हो सकते हैं। जैसे कि महंगे फेशवॉश त्वचा की सेंसिटिविटी बढ़ा सकते हैं और कैमिकल्स स्किन को अंदर से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसे में आपको नैचुरल फेस वॉश इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए। तो, इसलिए आज हम आपको ऑयली स्किन के लिए खास फेस वॉश (diy facewash for oily skin) बताएं, जिन्हें आप घर में बना सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए फेशवॉश-Homemade face wash for oily skin
1. क्ले और एस्पिरिन फेस वाश
क्ले और एस्पिरिन फेस वाश ऑयली स्किन वाले लोगों के बहुत फायदेमंद है। क्ले ऑयली और एक्ने ऑयली त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक अवयवों में से एक है। यह त्वचा के भीतर से अतिरिक्त तेल, गहरी गंदगी और अशुद्धियों को अवशोषित करता है। एस्पिरिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसे बनाने के लिए
- -एस्पिरिन की 2-3 गोलियां पीसकर उसमें 2 चम्मच क्ले मिलाएं।
- -चिकना पेस्ट बनाने के लिए पानी डालें।
- -इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : मुंहासों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान उपाय
2. शहद और नींबू फेश वॉश
शहद और नींबू से बना फेश वॉश ऑयली स्किन को अंदर से साफ करता है और सीबम के प्रोडक्शन को कम करता है। ये दोनों मिल कर ऑयली त्वचा को कम करते हैं। इसे बनाने के लिए
- -2 बड़े चम्मच शहद लें
- -1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- -इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और एक या दो मिनट तक मसाज करें।
- -इसे करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें।
- -अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
3. दूध और संतरे के छिलके का फेस वाश
प्राकृतिक एंजाइमों से भरा दूध एक अद्भुत प्राकृतिक क्लींजर और एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। यह त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है और संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा से ऑयल को नियंत्रित करने में मदद करता है। ये दोनों तत्व मिलकर आपकी त्वचा को साफ रखते हैं और त्वचा के रोमछिद्रों को कसते हुए और उन्हें खोलते हुए सीबम को नियंत्रित करते हैं। इस तरह ये ऑयली स्किन को अंदर साफ करता है। आप इस फेस वॉश को बनाने के लिए
- -कच्चा दूध और एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।
- -इसे कॉटन बॉल से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट तक मसाज करें।
- -इसे पांच मिनट रहने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : Skin Pigmentation: स्किन पिगमेंटेशन दूर करते हैं ये 5 फल, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
4. खीरा और टमाटर से बना फेश वॉश
टमाटर त्वचा को हल्का करते हुए और सनटैन को दूर करते हुए गंदगी और अशुद्धियों की त्वचा से छुटकारा दिलाते हैं। तो, खीरा बहुत ठंडा होता है और ये एक बेहतरीन त्वचा टोनर की तरह काम करता है। इन दोनों मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। ये सीबम को कम कर देगा और ऑयली स्किन को साफ करने में मदद करेगा।
5. टी ट्री ऑयल और बेसन से बना फेश वॉश
टी ट्री ऑयल और बेसन से बना ये फेस वॉश ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये प्राकृतिक स्किन फेस वाश बैक्टीरिया को मारते हैं और मुंहासों को रोकने में मददगार है। इसे बनाने के लिए
- -एक कटोरी में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 15 बूंदें लें और इसमें 1 चम्मच बेसन मिलाएं।
- -अच्छी तरह मिलाएं और एक एयरटाइट जार में डालें
- -इसे अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे से अपनी त्वचा पर लगभग एक मिनट तक मालिश करें।
- -अब एक वॉशक्लॉथ को गर्म पानी में डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरा साफ करें।
इस तरह आप इन 5 फेशवॉश को आप अपने चेहरे पर लगा कर ऑयल और डर्ट से छुटकारा पा सकते हैं। तो, अगर आप अपने ऑयली स्किन से परेशान हैं तो आपको इन होममेड फेश वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।
all images credit: freepik