मुंहासों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान उपाय

आप भी मुंहासे के दर्द से परेशान हैं तो अपनाएं ये 5 उपाय, दूर होगा दर्द
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान उपाय


मुंहासे होने में तेज दर्द उठ सकता है। मुंहासे में भरने वाले पस के चलते तेज दर्द और सूजन व रेडनेस की समस्‍या देखने को म‍िलती है। दर्दनाक प‍िंपल की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप डॉक्‍टर के पास जाकर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय हैं ज‍िनकी मदद से आप मुंहासे में होने वाले दर्द की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। इस लेख में हम मुंहासे के दर्द को दूर करने वाले आसान तरीकों के बारे में बात करेंगे।

use water for acne

image source:google

1. मुंहासे के दर्द से छुटकारा पाने के ल‍िए पानी का इस्‍तेमाल करें (Use water to cure acne pain)

मुंहासे की समस्‍या होने पर आपको चेहरे पर साफ पानी के छींटे देने चाह‍िए। चेहरे को कम से कम दिन में दो बार साफ करें। आपको हर द‍िन चेहरे को माइल्‍ड फेसवॉश से साफ करना चाह‍िए। इसके बाद चेहरे को साफ तौल‍िए से क्‍लीन कर लें, आपको चेहरे को रगड़ने से बचना है। मुंहासे की समस्‍या होने पर आपको स्‍क्रब‍िंग भी अवॉइड करना चाह‍िए क्‍योंक‍ि इससे दर्द बढ़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें- मुंह के आसपास नजर आने लगी हैं झुर्रियां, जानें इसके कारण और छुटकारा पाने के 5 तरीके

2. मुंहासे के दर्द को दूर करने के ल‍िए हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें (Use haldi to cure acne pain)

मुंहासे में दर्द हो तो आपको हल्‍दी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। हल्‍दी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं ज‍िससे एक्‍ने की समस्‍या दूर होती है। आप हल्‍दी में गुनगुना पानी म‍िलाकर मुंहासे पर लगाएं, हल्‍दी की गरमाहट से मुंहासे में जमा पस भी न‍िकल जाएगा और दर्द व सूजन से भी छुटकारा म‍िलेगा। आप हल्‍दी के साथ टी ट्री ऑयल की दो बूंदें भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इससे इंफेक्‍शन दूर होगा और मुंहासे ठीक हो जाएंगे। 

3. मुंहासे के दर्द को दूर करने के ल‍िए स‍िकाई करें (Use cold compress to cure acne pain)

ice pack for acne

image source:google

मुंहासे के दर्द को दूर करने के ल‍िए आप बर्फ से स‍िकाई करें, मुंहासे वाली जगह पर बर्फ लगाएं, इससे दर्द भी कम होगा और मुंहासे की समस्‍या भी जल्‍दी दूर हो जाएगी। बर्फ की स‍िकाई करने से आप बर्फ को साफ तौल‍िए या रूमाल में लपेटकर मुंहासे पर लगा सकते हैं। बर्फ की स‍िकाई आप द‍िन में दो बार से ज्‍यादा कर सकते हैं। बर्फ की स‍िकाई करने से दर्द वाला ह‍िस्‍सा सुन्‍न हो जाता है और दर्द कम होता है।

4. मुंहासे के दर्द को दूर करे एलोवेरा जेल (Use aloevera gel to cure acne pain)

मुंहासे होने पर अगर आपको दर्द हो तो आप एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें। एलोवेरा के फायदे वैसे तो कई हैं पर दर्द कम करने के ल‍िए आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं ज‍िससे दर्द दूर होता है। एलोवेरा के पत्‍ते से ताजा जेल न‍िकालकर उसे मुंहासे वाली जगह पर लगा लें फ‍िर 20 म‍िनट बाद उस एर‍िया को ठंडे पानी से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें- संतरे से करें चेहरे का फेशियल, आएगा नैचुरल निखार और बढ़ेगा स्किन का ग्लो

5. मुंहासे के दर्द को दूर करे चंदन (Use chandan to cure acne pain)

मुंहासे होने पर अगर आपको तेज दर्द होता है तो आप चंदन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। चंदन का इस्‍तेमाल आयुर्वेदा में दर्द को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। आप चंदन के पाउडर को कच्‍चे दूध में म‍िलाकर मुंहासे वाली जगह लगा लें, चंदन की तासीर ठंडी होती है ज‍िससे आपको दर्द में आराम म‍िलेगा। चंदन एक तरह का नैचुरल पेन र‍िलीवर माना जाता है ज‍िससे स्‍ट्रेस, थकान और स‍िर का दर्द भी दूर होता है।

मुंहासे में होने वाले दर्द से बचने के ल‍िए उसे बार-बार छूने से बचें, प‍िंपल या मुंहासे को छूने या स्‍क्रैच करने से दर्द बढ़ सकता है और इससे बैक्‍टीर‍िया भी मल्‍टीप्‍लाई हो जाते हैं और ज्‍यादा दर्द होता है। मुंहासे होने पर साफ-सफाई का ध्‍यान रखें और पानी का सेवन करते रहें।

main image source:google

Read Next

Dark Spots on Face: चेहरे पर क्यों होते हैं काले दाग-धब्बे? एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स

Disclaimer