Homemade Face Packs for Glowing Skin: चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे। ये प्रोडक्ट्स कई बार स्किन को सूट नहीं करते और इनमें हानिकारक तत्व भी मिला रहता है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे मे स्किन को नैचुरल ग्लो देने के लिए किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ये चीजें स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचती। साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है। आइए जानते हैं इन 3 फेस पैक के बारे में।
1. टमाटर मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री
1 टमाटर- रस
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
फेस पैक बनाने का तरीका
फेस पैक बनाने के लिए टमाचर का रस और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे को 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
ये पैक चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इस पैक को 15 दिन में एक बार लगा सकते है।
टॉप स्टोरीज़
2. ग्रीन टी फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- ग्रीन टी पाउडर
1 चम्मच- पुदीने का तेल
1 चम्मच- शहद
फेस पैक बनाने का तरीका
ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पैक को स्किन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ ब्लैकहेड्स को दूर करता है और पिंपल्स की समस्या को दूर करता हैं।
इसे भी पढ़ें- दिनभर बनी रहती है थकान, तो हो सकता है इन 5 बीमारियां का संकेत
3. बनाना फेस पैक
सामग्री
फेस पैक बनाने का तरीका
1 केले- पेस्ट
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- नींबू का रस
फेस पैक बनाने के तरीका
बनाना फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। चेहरे पर इसको लगाने के लिए तीनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है। ये पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को कोमल और चमकदार भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर रोज क्या लगाना चाहिए? जानें 5 चीजें, जिन्हें फेस पर लगाने से आएगा ग्लो
ये सभी पैक ग्लोइंग स्किन के लिए काफी मददगार होते है। लेकिन चेहरे पर ये पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik