Almond and aloe vera cream for face: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरे हमेशा चमकता और दमकता रहे। हवा का प्रदूषण, जंक फूड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का रिएक्शन उनकी स्किन पर कभी न दिखें। हालांकि रियलिटी इसके बिल्कुल विपरित हो जाती है। पिंपल्स, एक्ने, चेहरे पर कई तरह के एलर्जी हो ही जाती है। धूप, मिट्टी और वायु प्रदूषण की वजह से स्किन पर होने पर होने वाली समस्याओं से बचने के लिए महिलाएं कई तरह महंगे पार्लर में जाती हैं, हजारों रुपये खर्च करके ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (Beauty Treatment for Skin) करवाती हैं। हालांकि अंत में इन चीजों का असर कुछ ही दिनों तक दिखता है।
एक वक्त के बाद चेहरे की रौनक खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है। तब लोगों को याद आती है सदियों से दादी-नानी द्वारा आजमाए जा रहे घरेलू नुस्खों की। अगर आप भी स्किन की किसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Skin) द्वारा बनाए जाने वाली स्किन क्रीम। इस स्किन क्रीम को बनाने के लिए आपको बादाम और एलोवेरा जेल। इस क्रीम की खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल घर स्किन टाइप के लोग बिना किसी संकोच के कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाई जाती है बादाम और एलोवेरा जेल (Almond and Aloe vera Skin Cream) की क्रीम और इसे लगाने के फायदे।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए पिएं ब्लैक कॉफी के साथ शहद, जानें पीने का सही समय
घर पर स्किन क्रीम बनाने के लिए सामग्री - Homemade Skin Cream Ingredients
बादाम - 4 से 6 पीस
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच फ्रेश पत्तियों का काटकर बनाएं (बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल हर स्किन टाइप को सूट नहीं करते हैं।)
विटामिन ई कैप्सूल - 2 पीस
हल्दी - 2 चुटकी
घर पर स्किन क्रीम बनाने का तरीका - How to make skin cream at home
सबसे पहले बादाम को लेकर रात भर पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें।
सुबह बादाम के छिलके उतारकर उसे ग्राइंडर में बारीक पीस लें।
एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर उसे ग्राइंडर में पीस लें।
इसके बाद एलोवेरा जेल में विटामिन-ई कैप्सूल से जेल निकालकर मिलाएं।
इस मिश्रण में हल्दी और बादाम का पेस्ट मिलाकर अच्छे से मिला लें।
इस पेस्ट को तब तक चम्मच की मदद से मिलाएं, जब तक की ये स्मूथ पेस्ट की तरह तैयार न हो जाए।
अब इसे किसी भी एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें।
इस स्किन क्रीम का इस्तेमाल आप बाजार में मिलने वाली स्किन क्रीम की तरह आसानी से कर सकते हैं।
इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करना न भूलें।
इसे भी पढ़ेंः डेंगू और चिकनगुनिया में कीवी खाने से क्या फायदे मिलते हैं? जानें एक्सपर्ट से
बादाम और एलोवेरा क्रीम लगाने के फायदे - Benefits of applying almond and aloe vera cream
दाग-धब्बों का करता है दूर
बादाम विटामिन्स और मिनरल्स का अच्छा सोर्स माना जाता है। वहीं, एलोवेरा कई सारे पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। नियमित तौर पर बादाम और एलोवेरा जेल की क्रीम चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
रंगत में लाता है निखार
बादाम और एलोवेरा की क्रीम लगाने से एक्ने, दाग धब्बों (Aloe Vera for Acne Scars) से छुटकारा मिलता है, साथ ही त्वचा ग्लोइंग भी बनती है। एलोवेरा में मौजूद एलोइन त्वचा की रंगत में निखार लाने का काम करते हैं।
डेड स्किन को खत्म करने में मददगार
बादाम और एलोवेरा जेल की क्रीम लगाने से स्किन से कोलेजन रिलीज करने में मदद मिलती है। जिससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। ये बात तो सबको पता है कि डेड स्किन सेल्स हटाने से चेहरे पर ग्लो आता है।