हाथ, कलाई और पैरों के पंजे की पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटा देगा ये 1 नुस्खा, जानें घर पर करने का तरीका

टैनिंग से बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते लेकिन फायदा नहीं मिलता। लेकिन ये 1 नुस्खा आपकी पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथ, कलाई और पैरों के पंजे की पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटा देगा ये 1 नुस्खा, जानें घर पर करने का तरीका


दिल्ली की गर्मी के बारे में कौन नहीं जानता और जब गर्मी अपने पूरे शबाब पर होती है और हमारे शरीर के हर उस अंग को टैनिंग का शिकार बना देती है जो सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आता है। टैनिंग एक ऐसी दिक्कत है, जिसे हर वह शख्स भलीभांति जानता है, जो गर्मी में आधी बाजू की शर्ट पहनकर या फिर गर्मी से बचने के लिए लोअर पहनकर घूमता है। दरअसल होता यूं है कि गर्मी के मौसम में हमारे शरीर का जो भी अंग सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आता है वह धीरे-धीरे टैन होने लगता है। हालत इस कदर बुरी हो जाती है कि हमें टैनिंग वाले अंग को दिखाने में शर्म आती है और मजबूरन हमें पूरे कपड़े पहनने ही पड़ते हैं।

tanning

टैनिंग से बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते और तरह-तरह के उत्पाद अपनाते हैं फिर चाहे वह कितने ही मंहगे क्यों न हों। देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले दिल्ली में गर्मी के कारण टैनिंग होना आसान और आम बात है। अगर आप भी गर्मियां आते ही टैनिंग की शिकायत से परेशान रहते हैं और चाहते हैं कि आधी बाजू की शर्ट या फिर बॉक्सर में बाहर घूमा जाए लेकिन टैनिंग बाहर निकलने नहीं देती तो आपके लिए ये नुस्खा बेहद चमत्कारी है। जी हां, ये नुस्खा पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटाने की क्षमता रखता है। अगर आपके हाथ या फिर पैरों के पंजे पर टैनिंग हो गई है या हो जाती है तो आप इस नुस्खे को अपनाकर उसे हटा सकते हैं। ये नुस्खा करने में आसान है और आपके लिए बेहद फायदेमंद भी है।  इस नुस्खे को अपनाकर आप पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटा सकते हैं।

पुरानी से पुरानी टैनिंग को हटाने के लिए आपको जो हम नुस्खा बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने या बाजार से ज्यादा कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है। इस नुस्खे को करने के लिए आपको केवल जरूरत है कि अखरोट, बेसन, घी और नारियल तेल की। 

इसे भी पढ़ेंः शरीर की हर बंद नस (ब्लॉकेज ) को खोल सकते हैं ये 7 घरेलू नुस्खे, 40 से 60 फीसदी लोग हैं बंद नसों से परेशान

नुस्खे को करने का तरीका

  • अखरोट के कुछ छिलके लें और साथ ही कुछ अखरोट की गिरी। इन दोनों को मिक्सर ग्राइंडर में डालें और उसे पीस लें। 
  • इसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा बेसन डालें और अच्छी तरह से मिला लें। 
  • इस मिक्सर को एक कंटेनर में डालकर रखें।

tanning remove tips

नुस्खे से जुड़ी जरूर बातें 

  • पेस्ट को बनाने के बाद आपको करना ये है कि जहां भी आपको टैन हटाना है वहां इस पेस्ट को लगाएं। 
  • इस पेस्ट को लगाने से पहले इसमें थोड़ा घी मिलाएं ताकि ये आपके प्रभावित जगह पर थोड़ी देर टिका रहे।

इसे भी पढ़ेंः कैसा भी हो फ्लू चंद घंटों में सुधर जाएगी तबीयत बस ट्राई करें ये 5 प्राकृतिक उपाय, जानें तरीका

कैसे लगाएं

  • सबसे पहले आपको नारियल तेल लेना और अपने हाथ, पैर या बाजू, जिस भी अंग पर टैनिंग है वहां 2 मिनट तक मसाज करें। 
  • उसके बाद पेस्ट को लें और 5 से 10 मिनट तक अंग पर स्क्रब करें। 
  • 10 मिनट बाद आप सामान्य पानी से धो लें। 
  • बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार तक इसका प्रयोग करें। 
  • आप इस पेस्ट को 2 सप्ताह तक स्टोर कर रख सकते हैं।

टैनिंग से बचने के लिए टिप्स 

  • जब भी बाहर जाएं सनस्क्रीन का प्रयोग करना न भूलें। 
  • हाथों पर बालों को हटाने के लिए चॉकलेट वैक्स का प्रयोग ही करें। चॉकलेट टैन को हटाने का काम करती है। 
  • बाजार में बिकने वाले स्क्रब का प्रयोग करने से बचें। 
  • स्क्रब करते वक्त  स्किन को रगड़ने से बचें।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi 

Read Next

मौसम में बदलाव के कारण होने वाली सूखी खांसी का घरेलू उपचार, तुरंत मिलेगा आराम!

Disclaimer