Face Redness After Waxing: शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने की प्रक्रिया को वैक्सिंग कहते हैं। जिन महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं, वह अपने चेहरे पर ब्लीच, थ्रेडिंग या वैक्सिंग कराती हैं। चेहरे की त्वचा नाजुक होती है। ऐसे में चेहरे पर रेडनेस नजर आने लगती है। स्ट्रिप्स को तेजी से खिंचकर अनचाहे बालों को हटाया जाता है। इस वजह से चेहरे पर रेडनेस, रैशेज, खुजली, जलन और दर्द जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। जिन महिलाओं की त्वचा सेंसिटिव है, उन्हें यह समस्या और भी ज्यादा परेशान कर सकती है। चेहरे की रेडनेस को दूर करने के लिए हम फिर एक नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस तरह आपके चेहरे की स्किन और भी ज्यादा खराब हो सकती है। फेस वैक्सिंग के बाद अगर त्वचा में रेडनेस नजर आ रही है, तो आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे।
1. ठंडी सिंकाई से दूर करें चेहरे की रेडनेस- Cold Compress For Face
चेहरे की रेडनेस दूर करने के लिए बर्फ से चेहरे की सिंकाई करें। बर्फ को एक सूती कपड़े में लपेट लें। फिर हल्के हाथ से चेहरे की मालिश करें। 5 मिनट तक बर्फ से सिंकाई करने के बाद, आपको चेहरे पर रेडनेस कम होती महसूस होगी। यह सबसे असरदार उपाय है। लेकिन अगर इस उपाय से भी चेहरे की रेडनेस कम न हो, तो अन्य 4 उपायों की मदद लेकर देख सकते हैं।
2. वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel After Waxing
वैक्सिंग के बाद फेस या शरीर के किसी भी हिस्से में रेडनेस नजर आ रही है, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका मैं खुद पर ट्राई करके देख चुकी हूं। हाथ और पैरों की वैक्सिंग के बाद मैं हमेशा त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाती हूं। एलोवेरा जेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसे वैक्सिंग के बाद त्वचा पर लगाने से सूजन और रैशेज से आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें- वैक्सिंग के बाद स्किन पर हो जाते हैं रैशेज? कहीं ये 5 गलतियां तो नहीं करते आप
3. हल्दी और शहद लगाएं- Turmeric And Honey For Face
वैक्सिंग के कारण त्वचा में रेडनेस नजर आ रही है, तो हल्दी और शहद का पेस्ट लगाएं। हल्दी और शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। सूजन और दर्द को कम करने के लिए इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ लोग नींबू के रस को हर तरह के फेस पैक में मिला लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नींबू के रस का इस्तेमाल रेडनेस के लिए न करें, इससे इन्फेक्शन बढ़ सकता है।
4. चेहरे पर लगाएं खीरा- Apply Cucumber On Face
खीरे में विटामिन-ए, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। चेहरे पर रेडनेस नजर आ रही है, तो खीरे की पतली-पतली स्लाइस काटकर चेहरे पर रखें। स्लाइस को इस्तेमाल करने से पहले फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। खीरे की तासीर ठंडी होती है और चेहरे को नमी देने के लिए खीरे का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। खीरे को चेहरे पर रखने से जलन और सूजन से निजात मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- फेस वैक्स कराने के बाद लगाएं ये 5 चीजें, नहीं होंगे दाने और रैशेज
5. चेहरे पर गुलाब जल लगाएं- Rose Water For Redness
गुलाब जल चेहरे के लिए एक टोनर की तरह काम करता है। यह स्किन रेडनेस को कम करने के लिए भी असरदार माना जाता है। गुलाब जल को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। फिर इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा लें। हालांकि अगर आपको वैक्सिंग की रेडनेस के अलावा किसी अन्य तरह का इन्फेक्शन है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।