पसीने की वजह से पीठ पर हो गए हैं एक्ने, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies To Get Rid Of Acne: पीठ के एक्ने को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पसीने की वजह से पीठ पर हो गए हैं एक्ने, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Home Remedies To Get Rid Of Acne: गर्मी के मौसम में स्किन पर पसीने के साथ चिपचिपाहट भी काफी रहती है। कई बार चेहरे पर आया पसीना, तो आसानी से सूख जाता है लेकिन पीठ पर लगातार पसीने आने की वजह से एक्ने की समस्या हो सकती हैं। पीठ पर होने वाले एक्ने में दर्द के साथ कई बार खुजली और पसीना आने पर जलन का भी अनुभव होता हैं। महिलाओं को पीठ पर एक्ने होने की वजह से वह बैकलॉस टॉप या ड्रैस पहनने से हिचकती हैं। महिलाएं अक्सर पीठ पर एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह की दवाइयों के साथ मरहम लगाना भी शुरु कर देती हैं। लेकिन कई बार इन चीजों से आराम इतनी जल्दी नहीं मिलता है। ऐसे में पीठ पर एक्ने को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। ये घरेलू उपाय करने से त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा और पीठ के एक्ने आसानी से दूर होंगे। आइए जानते हैं पसीने की वजह से पीठ पर होने वाले एक्ने को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में।

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन की कई समस्याओं में राहत देते हैं। इसका उपयोग करने के लिए एलोवेरा जेल को पीठ पर होने वाले एक्ने पर लगाएं। ऐसा करने से जलन में आराम होगा और एक्ने भी ठीक होंगे।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल स्किन की कई समस्याओं को दूर करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 2 से 3 बूंद टी ट्री ऑयल की मिला लें। उसके बाद इस तेल को पूरे पीठ पर लगा लें। 1 घंटे के बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बैक्टीरियल इंफेक्शन दूर होगा और पीठ के एक्ने कम होंगे।

tea tree oil

सेंधा नमक

जी हां, सेंधा नमक की मदद से भी पीठ के एक्ने को दूर किया जा सकता है। इसमें मैग्नीशियम गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने को ठीक करके स्किन को साफ करता है। इसको यूज करने के लिए 1 बाल्टी में 1 चम्मच सेंधा नमक को मिला लें। उसके बाद इस पानी से नहाएं। ऐसा करने से एक्ने दूर होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- हिप्स में होती है बार-बार खुजली? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रैशेज और इरिटेशन से भी मिलेगी राहत

नींबू

नींबू कू मदद से पीठ के एक्ने को दूर किया जा सकता है। नींबू के रस में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडंट्स और विटामिन सी आदि पाया जाता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को निकाल कर। इसे रूई की सहायता से एक्ने पर 10 मिनट के लगा लें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से एक्ने कम होंगे।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल और लहसुन की मदद से पीठ के एक्ने को दूर किया जा सकता है। लहसुन में एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पीठ के एक्ने दूर किए जा सकते हैं। इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए लहुसन को छील कर बारीक काट लें और ऑलिव ऑयल में 2 घंटे के लिए भिगो कर रख दें। उसके बाद इस तेल को पीठ के मुहांसो पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। नॉर्मल पानी से वॉश करें। पीठ के एक्ने को दूर करने में मदद मिलेगी। 

पीठ पर होने वाले एक्ने को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

हिप्स में होती है बार-बार खुजली? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रैशेज और इरिटेशन से भी मिलेगी राहत

Disclaimer