हिप्स में होती है बार-बार खुजली? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रैशेज और इरिटेशन से भी मिलेगी राहत

स्किन इन्फेक्शन या रैशेज होने के कारण हिप्स में खुजली की समस्या हो सकती है। आइए जानें इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हिप्स में होती है बार-बार खुजली? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रैशेज और इरिटेशन से भी मिलेगी राहत


How To Cure Itching On Hips: शरीर की खुजली हमें दिनभर परेशान करके रख सकती है। इसके कारण कंफर्ट होकर बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। खुजली की समस्या त्वचा के किसी भी हिस्से में हो सकती है, जैसे कि बट यानि हिप्स पर भी। हिप्स पर खुजली होने पर कंफर्ट होकर बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। यह आपकी पूरी दिनचर्या खराब करने का कारण बन सकती है। हिप्स पर रैशेज, जलन, दानें या फुंसी होने के कारण भी खुजली हो सकती है, जिसकी मुख्य वजह इन्फेक्शन होना हो सकता है। लेकिन कई बार मौसम में बदलाव और कुछ बाहरी कारणों से भी हिप्स पर खुजली हो सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय।

home remedies for itchy bump

हिप्स में खुजली होने के मुख्य कारण- Main Causes of Hip Itching

मानसून शुरु होने के साथ ही हिप्स में खुजली होने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इस दौरान वातावरण में नमी बनी रहत है, जो त्वचा में इन्फेक्शन होने का कारण बन सकती है। इसके अलावा पैड के कारण इन्फेक्शन होने, अत्यधिक गर्मी या सफाई का ध्यान न रखने के कारण भी हिप्स पर खुजली हो सकती है। टाइट कपड़े पहनने या कुछ खानपान की एलर्जी के कारण भी स्किन में खुजली हो सकती है। वहीं कुछ आंतरिक समस्याएं भी इसका कारण हो सकती है, जिसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी हो सकता है। चलिए अब जानते हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ असरदार घरेलू नुस्खे - 

हिप्स की खुजली के लिए घरेलू इलाज- Home Remedies For Hip Itching

एलोवेरा से करें मसाज

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो इन्फेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं। एलोवेरा का कूलिंग इफेक्ट खुजली को कम करने और त्वचा को रिलैक्स करने में मदद कर सकता है। 

बर्फ की सिकाई से मिलेगी राहत 

बर्फ से सिकाई करने से हिप्स की खुजली में राहत मिल सकती है। इसका कूलिंग इफेक्ट रैशेज, जलन, इरीटेशन और दानों की समस्या से राहत दे सकता है। इसके लिए आपको बर्फ को कपड़े में डालकर हिप्स की सिकाई करनी है। इस नुस्खे से आपको तुरंत आराम मिल सकता है।   

इसे भी पढ़े- हिप्स में दाने या पिंपल्स निकलने का क्या है कारण? जानें इसे ठीक करने के आसान घरेलू उपाय

कैमोमाइल टी होगी फायदेमंद

अगर हिप्स पर रैशेज या दानों की समस्या हो गई है, तो कैमोमाइल टी का कंप्रेस आपको काफी राहत दे सकता है। इसके लिए आपको कैमोमाइल टी में कॉटन भिगोकर रैशेज और दानों पर लगाना है। इससे रैशेज धीरे-धीरे कम होंगे और खुजली से राहत भी मिलेगी। 

नारियल तेल से करें मसाज 

कई बार स्किन ड्राई होने के कारण भी हिप्स में खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसी समस्या में नारियल तेल एक असरदार समाधान साबित हो सकता है। नारियल तेल से मसाज करने से रैशेज और दानों का इन्फेक्शन कम होगा, साथ ही त्वचा के नमी भी मिलेगी। इससे खुजली और जलन की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी। 

अगर आप इस समस्या का लंबे समय से सामना कर रहे हैं, तो कुछ भी ट्राई करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। इससे आपको समस्या का कारण समझने और सही इलाज लेने में मदद मिल सकती है। 

 

Read Next

ब्रोंकाइटिस की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer