गर्मी में ड्राई स्किन पर ग्लो लाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies To Make Dry Skin Glowing In Summer: ड्राई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद लें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 09, 2023 10:00 IST
गर्मी में ड्राई स्किन पर ग्लो लाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Home Remedies To Make Dry Skin Glowing In Summer: गर्मी में स्किन संबंधी परेशानियां काफी बढ़ जाती है और वहीं अगर ड्राई स्किन है, तो स्किन रूखी होने के साथ स्किन की चमक भी चली जाती है। कई लोग गर्मी में ड्राई स्किन पर कई तरह के प्रोडक्ट्स को लगाते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन को मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते है। ऐसे में ड्राई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। इन घरेलू उपायों को करने से स्किन नैचुरल तौर पर चमकदार बनेगी और स्किन को पोषण भी मिलेगा। ये उपाय करने से स्किन हाइड्रेट होगी और ड्राई स्किन पर होने वाली खुजली, जलन की समस्या भी आसानी से दूर होगी। आइए जानते हैं गर्मी में ड्राई स्किन को दूर करने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।

चंदन पाउडर और गुलाब जल

गर्मी में स्किन के लिए चंदन पाउडर किसी वरदान से कम नहीं होता है। ये स्किन की चमक को वापस लाने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है। इसको लगाने के लिए लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चममच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से ड्राई स्किन को पोषण मिलेगा और वह वह चमकदार बनेगी।

मुल्तानी मिट्टी और शहद

मुल्तानी मिट्टी और शहद की मदद से भी ड्राई स्किन की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होने के साथ पिंपल्स भी कम होंगे।

dry skin

नीम और हल्दी

नीम और हल्दी दोनों ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से मौजूद होते है। ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट में हल्दी और 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में चेहरे पर लगाएं खीरे के आइस क्यूब, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने से स्किन की कई समस्याएं आसानी से दूर होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच टी ट्री ऑयल और 2 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से पिंपल्स की समस्या भी कम होगी।

दही

दही के इस्तेमाल से भी चेहरे की रूखेपन को दूर किया जा सकता है। गर्मी में दही के इस्तेमाल से स्किन को ठंडक मिलती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच दही लेकर चेहरे की हल्के हाथ से सर्कुलर मोशर में मसाज करें। इस दही को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी।

ड्राई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। हालांकि, चेहरे पर ये उपाय लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें

Disclaimer