Doctor Verified

पेट में खुजली का क्या कारण हो सकता है? जानें इसे ठीक करने के घरेलू उपाय

Stomach Itching: पेट में खुजली होना क‍िसी इन्‍फेक्‍शन का लक्षण हो सकता है। खुजली दूर करने के ल‍िए होममेड उपायों की मदद ले सकते हैं।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 08, 2023 15:12 IST
पेट में खुजली का क्या कारण हो सकता है? जानें इसे ठीक करने के घरेलू उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Stomach Itching Home Remedies: खुजली की समस्या किसी को भी हो सकती है। गर्मी में यह समस्‍या बढ़ जाती है। कई लोगों को पेट में खुजली महसूस होती है। पेट की त्‍वचा मुलायम होती है। खुजली होने पर पेट पर रैशेज, दाने, लाल न‍िशान भी नजर आ सकते हैं। फंगल, बैक्‍टीर‍ियल या वायरल इन्‍फेक्‍शन के कारण पेट में खुजली हो सकती है। कुछ ऐसे त्‍वचा रोग भी हैं ज‍िनके कारण त्‍वचा में खुजली हो सकती है जैसे- एक्‍ज‍िमा। यह एक ऐसी स्‍थ‍ित‍ि है ज‍िसमें त्‍वचा में सूजन, फफोले नजर आ सकते हैं। इसके अलावा सोरायसिस होने पर भी त्‍वचा में खुजली, पपड़ीदार त्‍वचा, चकत्ते आद‍ि नजर आ सकते हैं। वहीं ज‍िन लोगों को थायराइड होता है, उनके त्‍वचा में रूखापन बढ़ जाता है। इस कारण से पेट की त्‍वचा में खुजली महसूस हो सकती है। क्रॉन‍िक क‍िडनी डि‍सीज में ड‍िहाइड्रेशन, हार्मोनल असंतुलन और अन्‍य कारणों के चलते खुजली हो सकती है। पेट में होने वाली खुजली को दूर करने के अन्‍य कारण भी हो सकते हैं, इन्‍हें आगे जानेंगे। साथ ही आपको बताएंगे पेट की खुजली दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपाय। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।      

पेट में खुजली होने के कारण- Stomach Itching Causes 

  • प्रेग्नेंसी हार्मोनल असंतुलन के कारण पेट में खुजली महसूस हो सकती है।
  • पेट की स्‍क‍िन को ठीक से साफ न करने से गंदगी जमा हो जाती है। गंदगी के कारण खुजली और रैशेज जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • पेट की त्‍वचा ड्राई होने के कारण या क्रीम न लगाने के कारण खुजली महसूस हो सकती है। 
  • जो लोग टाइट कपड़े पहनते हैं, उन्‍हें पेट में खुजली हो सकती है।
  • गर्मी के द‍िनों में पसीना आने के कारण भी खुजली हो जाती है।   
  • एंटीबायोट‍िक्‍स, ओरल गर्भन‍िरोधक प‍िल्‍स जैसी दवाओं को खाने से भी पेट में खुजली हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय  

पेट में खुजली होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय- Itchy Stomach Home Remedies  

itching home remedy

पेट में खुजली हो रही है, तो पेट पर क्रीम लगा लें। त्‍वचा को मॉइश्चराइज करके रखेंगे, तो पेट में खुजली की समस्‍या नहीं होगी। खुजली महसूस होने पर त्‍वचा को ठंडे पानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा गर्मी के द‍िनों में कॉटन फैब्र‍िक के कपड़े पहनें। कुछ आसान घरेलू उपाय हैं ज‍िनकी मदद से पेट की त्‍वचा में होने वाली खुजली से न‍िजात पा सकते हैं-   

1. रूखी त्‍वचा को मॉइश्चराइज करने के ल‍िए नार‍ियल तेल को त्‍वचा पर लगाएं। इससे त्‍वचा को नमी म‍िलेगी।

2. तुलसी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। पानी में तुलसी की पत्तियां उबालकर, पानी को ठंडा कर लें। इस पानी से  स्नान लेंगे, तो जल्‍दी आराम म‍िलेगा।

3. एलोवेरा जेल रूखी त्वचा को मुलायम बनाता है। त्‍वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं, इससे खुजली की समस्‍या दूर हो जाएगी।

4. स्नान के पानी में सेब का स‍िरका म‍िलाकर इस्‍तेमाल करें। सेब का सिरका खुजली को दूर करने में मदद करेगा।

5. नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। नीम की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्‍ट को खुजली वाले स्‍थान पर लगाने से जल्‍द आराम‍ म‍िलेगा।  

ऊपर बताए उपायों की मदद से पेट में हो रही खुजली का इलाज करने में मदद म‍िलेगी। जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Disclaimer